देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में बेंगलुरु के स्टार्टअप सिंपल वन की ओर से भी लॉन्च से पहले स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है।हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को कब तक लॉन्च किया जाएगा।
शुरू हुआ प्रोडक्शन।
सिंपल एनर्जी की ओर से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में फोटो के साथ लिखा कि सिंपल विजन 1.0 से पहला स्कूटर बनाया गया है। अब जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जाएंगी। पूरी जानकारी के लिए 23 मई तक इंतजार करने की भी जानकारी दी गई है।
इससे पहले सिंपल एनर्जी की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 23 मई 2023 को लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक प्रीमियम सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह काफी बेहतरीन कीमत के साथ पेश किया जाएगा।
कंपनी के स्कूटर की बात करें तो सिंगल चार्ज में इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से 4.8KWH की बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें लगी मोटर 8.5 किलोवॉट की पावर के साथ 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 2.77 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
स्कूटर को कंपनी ब्रेजन ब्लैक, नामा रेड, अजूर ब्लू और ग्रेस वाइट जैसे रंगों में ऑफर करती है। सामान रखने के लिए इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। स्कूटर में बड़ी टचस्क्रीन दी जाती है जिसमें कई जानकारी के साथ ही मैप्स, म्यूजिक, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स को दिया गया है।
अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इसे एक लाख रुपये से डेढ़ लाख रुपये की कीमत के बीच भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल कंपनी स्कूटर के लिए बुकिंग ले रही है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1947 रुपये में बुक करवाया जा सकता है।