Jawa and Yezdi: मार्केट में ऑटो सेक्टर की अगर बाइक की बात की जाए तो हमेशा से ही आपको कई बेहतरीन बाइक देखने को मिल जाएंगी. अब इस मॉडर्न जमाने में अभी लोग ऐसी बाइकों को लेना काफी पसंद करते हैं जो दिखने में एकदम बिंदास हो. साथ ही साथ उसका इंजन और फीचर्स एकदम सॉलिड हो. इन दिनों जावा की बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही साथ इस बाइक की डिमांड भी काफी बढ़ रही है.
आपको बात दें ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा अब Jawa और Yezdi की बाइक को लोग लेना पसंद कर रहें है. इसका लुक भी काफी अट्रैक्टिव है इसको देखकर हर कोई इन बाइक को लेने की प्लानिंग कर रहा है. तो चलिए बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो भी विस्तार से.
Jawa & Yezdi का दमदार इंजन
अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर और हर्याड लाइट मिलने वाली है. वही येज्दी एडवेंचर की बॉडी एकदम सॉलिड और डैशिंग दी गई है. जावा में आपको 294.72 सीसी इंजन दिया गया है. वहीं yezdi में आपको 334 सीसी का इंजन मिलने वाला है.
Jawa & Yezdi की कीमत
अगर इन बाइक्स की कीमतों की बात की जाए तो इसकी कीमत भी अलग अलग है. जावा की कीमत मार्केट में 1.96 लाख से शुरू है. वहीं येज़्दी बाइक की कीमत मार्केट में 2.10 लाख रुपए से स्टार्ट है.
इस बाइक को लोग मार्केट में काफी पसंद कर रहें है. एक रिपोर्ट की माने तो ये सामने आया है कि अब बाकी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों की सेल्स से ज्यादा ऑटो सेक्टर के अंदर इन दोनों बाइक्स की सेल्स हो रही है. अगर आप युवा है तो बिना देरी किए ये बाइक अपने घर ले आएं और अपने टशन में चार चांद लगाए.