Hero Vida 1: ऑटो सेक्शन के अंदर इंडियन मार्केट में अगर हीरो की कंपनी की बात करें तो हमेशा हीरो अपने नए नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करता है. हीरो अपनी जानदार और सॉलिड इंजन वाले वाहन के लिए जानी और पहचानी जाती है. अबकी बार हीरो की कंपनी ने धांसू लुक वाली स्कूटर को पेश कर लोग को आकर्षित कर दिया है.
आपको बात दें हीरो ने अब अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Hero vida 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर. इसमें कंपनी ने पॉवरफुल बैटरी पैक लगाया है जो कि ज्यादा रेंज करने में सक्षम रहने वाला है. साथ ही साथ इसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास दिया गया है. जिसको देख युवा पीढ़ी इसको लेने के लिए एकदम मन बना लेगी. बहुत जल्द ही हीरो का ये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सड़को पर धूम मचाता हुआ मिलेगा. यानी ये स्कूटर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इसमें आपको कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो अपको काफी पसंद आएंगे. तो बताते है कुछ और बाते पूरे विस्तार से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में.
Hero Vida 1 Electric Scooter का दमदार बैटरी पैक
अगर इस गाड़ी के बैटरी पैक की बात की जाए तो इस हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. पहला होगा Vida 1 Plus Electric Scooter. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट होगा इसका Vida 1 Pro electric scooter.
अब बात अगर इसके बैटरी पैक की करें तो इसके Vida 1 Plus Varient में आपको 3.44 kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है. इस वेरिएंट को आप एक बार फुल चार्ज करने के बाद लभाग 143 किमी का सफर तय कर सकते है.
वहीं Vida 1 Pro वाले वेरिएंट में आपको 3.94 kwh का बैटरी पैक मिलने वाला है. यह स्कूटर आपको एक बार फुल चार्ज करने के बाद 165km तक की रेंज देने में सक्षम रहने वाला है.
Hero Vida 1 की कीमत
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा दोनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी गई है. पहले की कीमत यानी कि विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये की है.