पाकिस्तान में कब्र में दफ्न लाश के साथ रेप न हो जाए, इसलिए उसपर ताला जड़ने की खबर सुर्खियों में है. दरअसल ये वायरल खबर फर्जी है. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही थी. दावा किया जा रहा था कि यहां लोग अपनी बेटियों की कब्र को लॉक कर रहे हैं. वजह भी चौंका देने वाली बताई गई. दावे के साथ तर्क दिया गया कि पाकिस्तान में मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध के केस लगातार बढ़ रहे हैं।
कट्टरपंथी सोच जिम्मेदार – राइटर हैरिस सुल्तान
‘द कर्स ऑफ गॉड, व्हाई आई लेफ्ट इस्लाम’ के राइटर हैरिस सुल्तान ने कहा है कि इसके पीछे कट्टरपंथी सोच जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान ने इतना कामुक, यौन कुंठित समाज बनाया है कि लोग अब अपनी बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं ताकि उनका बलात्कार न हो. जब आप बुर्के को बलात्कार से जोड़ते हैं, तो यह आपके पीछे-पीछे कब्र तक जाता है.’
40% महिला हिंसा की हुई शिकार
मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तान में 40% से ज्यादा महिलाएं कभी न कभी हिंसा का शिकार हुई हैं. हालांकि इस मामले में पाकिस्तान सरकार का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
नेक्रोफिलिया के बढ़ रहे मामले
पाकिस्तान में नेक्रोफिलिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साल 2011 में कराची में एक शख्स ने 48 महिलाओं की लाशों के साथ रेप किया था. उसने अपना गुनाह कबूल लिया था. उसका नाम मुहम्मद रिजवान था।
पिछले साल मई में, अज्ञात लोगों ने चक कमला गांव में एक किशोर लड़की की लाश खोद कर निकाली और उसके साथ बलात्कार किया. हैरानी की बात यह है कि घटना उसी रात हुई जब परिजनों ने बच्ची को दफनाया था।