Maruti की नई गाड़ी बिंदास इंजन के साथ देगी दस्तक, इस कार के भविष्य पर लटकी तलवार

Maruti Suzuki MPV Xl7

Maruti Suzuki: ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी की एक से बढ़कर एक धांसू और फर्राटेदार गाड़िया मौजूद है. देश की जानी मानी और बड़ी ऑटो कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी अपनी सेल्स के मामले में सभी के पसीने छोड़ देती है और अबकी बार फिर से मारुति ने अपनी एक नई बिंदास लुक और डिजाइन वाली दमदार इंजन के साथ अपनी नई गाड़ी की दस्तक दे दी है.

आपको बता दें भारतीय बाजार में मारुति की एमपीवी MPV सेगमेंट में सबसे ज्यादा दो कार मशहूर हैं, पहली मारुति एर्टिगा और दूसरी मारुति XL6. मारुति की यह दोनों गाड़ियां काफी लोकप्रिय गाड़ियां हैं जिन्हें लोग ज़्यादातर लेना पसंद करते हैं, अपनी लोकप्रियता को देखते हुए मारुति ने अब अपनी एक नई एमवीपी सेगमेंट वाली गाड़ी लाने का फैसला कर लिया है यानी कि अब मारुति तीसरा वेरिएंट इस गाड़ी का पेश करने वाली है जिसका नाम MPV XL7 होगा. इस नई मारुति MPV XL7 में मौजूदा MPV XL6 के मुकाबले कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स उसके मिलने वाले है.

इस कई MPV XL7 कार के लुक और डिजाइन की बता करें तो कंपनी द्वारा लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गाड़ी को नया लुक देने की कोशिश की गई है वहीं इसके व्हील्स को भी अट्रैक्टिव लुक में दिया गया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस नई मारुति MPV XL7 में क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है.

Maruti Suzuki MPV XL7 के फीचर्स

इस नई MPV XL7 में आपको कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स मिलने वाले है. डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 8 इंच का फुल टच स्क्रीन सिस्टम, फास्ट चार्जिंग पोर्ट, फास्ट चार्जिंग पोर्ट फ्रंट रो और मिडिल रो दोनों में, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आदि जैसे फीचर्स दिए गए है.

New Maruti Suzuki XL7 में दमदार और पावरफुल इंजन

इस नई New Maruti Suzuki XL7 के इंजन की बता करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट मिलने वाले है. पहला Zeta, दूसरा Beta और तीसरा Alpha वेरिएंट. तीनों वेरिएंट की कार में 1.5 लीटर का K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 6000rpm पर 104hp का अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा.

New Maruti Suzuki XL7 की कीमत

इस नई New Maruti Suzuki XL7 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 12 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top