चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके से धारधाम यात्रा कारण पहुंचे यात्री दहशत में आ गए है. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके गुरुवार सुबह 9:52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई गई है. हालांकि किसी भी तरह के जान माल के हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है।
चार धाम की यात्रा पर श्रद्धालु।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने के बाद से चार धाम की यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चार धाम यात्रा की शुरुआत के बाद से ही उत्तराखंड का मौसम खराब बना हुआ है। बता दें कि, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट भी भारी बर्फबारी के बीच खोले गए। खराब मौसम की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और अब खराब मौसम के बाद भूंकप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
खराब मौसम के चलते रोक दिया था रजिस्ट्रेशन।
चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड का मौसम लगातार खराब बना हुआ है. इस वजह से श्रद्धालुओं को कई समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ धाम में खराब मौसम के कारण कई बार रजिस्ट्रेशन और यात्रा पर रोक लगाई गई है. यात्रा के दौरान कई बार श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोका भी जा रहा है. बता दें कि, अगले कुछ दिनों में 5 से 10 मई के बीच केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा पंजीकरण कराए गए हैं।