रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस बेहद नाराज है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव तो यूक्रेन से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की धमकी दे डाली है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन के करीबी दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि आज के आतंकी हमले के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है और अब जेलेंस्की को मारना ही पड़ेगा।
रूस ने किया दावा पुतिन की हत्या की कोशिश की गई।
रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने ड्रोन विमानों के जरिये रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की हत्या की कोशिश की है. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने कहा, यूक्रेन ने दो मानवरहित विमानों से क्रेमलिन पर हमला किया है, जिन्हें कीव ने राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के लिए भेजा था। दोनों ड्रोन विमान गिरा दिए गए हैं।
रूस ने कीव पर लगाए आरोप
बता दें कि रूस ने बुधवार को आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने व्लादिमीर पुतिन के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया है। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि यूक्रेन ने रूस के आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि मॉस्को ने ही इस हमले की साजिश रची है।
यूक्रेन का हमले से इंकार।
उधर, रूस के दावे को लेकर यूक्रेन की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने हमले के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि क्रेमलिन पर कोई कथित हमला हुआ है. हम महज अपने देश की हिफाजत कर रहे हैं. हम दूसरों पर हमला नहीं करते।