दिल्ली मेट्रो में स्कर्ट पहनकर घूमे लड़के।

viral viode

आए दिन, मेट्रो ट्रेन से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिन पर नए सिरे से चर्चा होने लगती है. कभी कोई दिल्ली मेट्रो में डांस करता है तो कभी कोई अतरंगी ड्रेस पहनकर आ जाता है. इस बार भी दिल्ली मेट्रो एक बार फिर कपड़ों की वजह से सुर्खियों में है।

 स्कर्ट पहनकर घूमे लड़के।

दिल्ली मेट्रो में सवार दो लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़कों ने स्कर्ट पहनी है। दोनों शान से मेट्रो में घूम रहे हैं. दोनों ने गले में नेकलेस डाली है. एक लड़का पिंक शर्ट और डार्क ब्लू स्कर्ट में है तो दूसरा ब्लू शर्ट और हल्के आसमानी कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रहा है।

दोनों लड़के जब मेट्रो में सवार होते हैं तो लोग पलटकर उन्हें देख रहे हैं. लोगों के देखने से बेपरवाह लड़के मजे से घूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन लड़कों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लड़के फुल टशन में घूम रहे हैं।

इससे पहले लड़की का डांस करते वीडियो हुआ वायरल।

इससे पहले एक लड़की का छोटी स्कर्ट में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर पंजाबी गाने ‘कातिल हसीना बहा के पसीना’ पर रील बनाते हुए नजर आ रही थी। करीब 22 सेकेंड के वीडियो में लड़की नाचती दिख रही थी वहीं उसके पीछे एक दूसरी लड़की आती है और वो भी पीछे से डांस करती नजर आती है।

वायरल वीडियो पर आ रही प्रतिक्रिया। दोनों लड़कों के पहनावे पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. मेट्रो में सवार यात्रियों के चेहरे के एक्सप्रेशन को देखकर ही लग रहा है कि वे थोड़े इस पहनावे से असहज हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये क्या शौक चढ़ा है लोगों पर. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा ड्रेस कौन पहनता है. कुछ लोगों ने कहा है कि भाई, इतना सब पहन लिया है तो माथे पर बिंदी और होंठ पर लिपस्टिक भी लगा लो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top