किसी भी इंसान के लिए तलाक से उबरना आसान नहीं होता है। लड़का हो या लड़की, एक दूसरे के साथ बिताया गया वक्त, कई अच्छी यादें भुलाने में लंबा समय लग जाता है। यही वजह है कि कम लोग इस फैसले के बाद जिंदगी में आगे बढ़ने की हिम्मत दिखा पाते हैं। एक महिला ने अपने पार्टनर से न सिर्फ डिवोर्स लिया बल्कि इसके बाद ऐसा जश्न मनाया कि लोग देखते रह गए।
आपने अब तक प्री-वेडिंग फोटोशूट, बर्थडे फोटोशूट, एनिवर्सरी फोटोशूट, प्रेगनेंसी फोटोशूट के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी को डाइवोर्स फोटोशूट करवाते हुए देखा है. जी हां, टीवी एक्ट्रेस शालिनी को ‘मुल्लुम मलारुम’ शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. शालिनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखी जाती हैं. शालिनी की रियाज नाम के शख्स से शादी हुई थी. रियाज और शालिनी की रिया नाम की एक बेटी भी हैं. हालांकि अब ये कपल अलग हो चुका है. शालिनी ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
एक्ट्रेस शालिनी अपने तलाक के फैसले से इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी करवा लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी की शालिनी ने डाइवोर्स फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपन सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं
शालिनी और रियाज का तलाक हो चुका है और अब शालिनी अपने इस फैसले से इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी करवा लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी की शालिनी ने डाइवोर्स फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपन सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे शादी की फोटोज को फाड़ती हुई नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग शालिनी के फोटोशूट को देखकर हैरान हैं, तो वहीं कुछ को उनका ये अंदाज पसंद भी आ रहा है. शालिनी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “आप ये नया ट्रेंड ना चलाओ..क्योंकि समाज के लिए ये गलत है..प्लीज तस्वीरों को डिलीट कर दो’. वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘ये खुशी डाइवोर्स की नहीं उसके बाद मिलने वाले पैसों की है’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘जब शादी का जश्न मना सकते हैं तो डाइवोर्स का क्यों नहीं. यू गो गर्ल’.