गर्मी के दिनो मैं बारिश देखने को मिल रही हैं।ऐसा तो शायद ही कभी हुआ होगा।ऐसा लग रहा हैं की की इंद्रदेव ने जेसे नल खुला छोड़ दिया हो । मोसम ने ऐसी करवट ली की गर्मी के दिनो मैं बरसात की याद दिला दी।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि सभी जगह हलचल मच गई.गर्मी के दिनों में मध्य प्रदेश बारिश की बौछार से तरबतर हो गया है.इसका असर आने वाले मानसून पर भी पड़ने वाला है. मौसम विशेषज्ञ अभी से अपनी अलग राय देते हुए सचेत कर रहे हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव की वजह से मध्य प्रदेश में मानसून के आने में देरी हो सकती
वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके असर से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। इंदौर में मंगलवार रात कुछ देर तेज बारिश हुई।
इसी क्रम में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जबलपुर में वर्षा के साथ ओले भी गिरे। वहीं भोपाल और आसपास के क्षेत्र में शाम को वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन चार-चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। हालांकि वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। साथ ही दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी होगी।