ट्रांसपेरेंट बॉडी और अनूठी लुक वाले Nothing Phone के जरिये मार्केट में वाहवाही लूटने के बाद अब ‘नथिंग’ ब्रांड एक और डिफरेंट डिजाईन वाले फोन को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया है कि उसने फोल्डेबल फोन पर काम शुरू कर दिया है जो नथिंग फोल्ड नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस मोबाइल का मुकाबला प्रीमियम कैटेगरी के Samsung Galaxy Z Fold फोन्स से होगा। नथिंग फोल्ड की ऑफिशियल रेंडर इमेज सामने आई है। इन तस्वीरों को खुद कंपनी ने शेयर किया है जिसे ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।
फ़ोन के नाम की भी दी जानकारी।
कंपनी ने फोन की पिक्चर्स टीज करने के साथ-साथ फोन का नाम भी अनाउंस किया है. इस फोन का नाम Nothing Fold (1) हो सकता है. पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि ब्रांड अपने कम्युनिटी मेंबर्स और फैंस के लिए लगातार नए इनोवेशन पर काम करता है. शेयर की गई इस पिक्चर में फोल्डेबल फोन का लुक काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold की तरह नजर आ रहा है, जिसमं हिंज पर नथिंग की ब्रांडिंग की गई है।
कम्पनी ने शेयर किया फ़ोन का लुक।
Nothing Fold (1) की ऑफिशियल रेंडर ईमेज सामने आ गई है। इन फोटोज़ को स्वयं कंपनी की ओर से शेयर किया गया है जो ट्वीटर पर पोस्ट हुई है। यहां फोल्डेबल फोन की 3 फोटो दिखाई गई है जिनमें फोन की लुक व डिजाईन की जानकारी मिली है। इन फोटोज़ के साथ ही कंपनी ने फोन के नाम का भी खुलासा कर दिया है। गौरतलब है कि ये रेंडर ईमेज ब्रांड के ही कम्यूनिटी मेंबर द्वारा बनाई गई है जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
दमदार होंगे फीचर्स।
नथिंग के इस फोल्डेबल फोन में भी ट्रांसपेरेंट बॉडी का यूज किया जा सकता है. ऐसा इसलिए…क्योंकि नथिंग ने अब तक लॉन्च हुए अपने सभी डिवाइसेस में ट्रांसपेरेंट बॉडी एलिमेंट यूज किया है. वहीं फोन में Glyph लाइटिंग का भी यूज किया जा सकता है, जो नोटफिकेशन के टाइम पर ब्लिंक करता है. इसके अलावा फोन में वायर्ज के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, Amoled फोल्डेबल स्क्रीन, डुअल कैमरा जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।