घर बैठे वेरिफाई कर सकेंगे आधार से जुड़ा नंबर। धोखाधड़ी रोकने के लिए लॉन्च हुई नई सुविधा

adhar card

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आज ग्राहकों को एक सुविधा देने का एलान किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को अपने Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आदि को वेरीफाई करने की अनुमति दी है. UIDAI ने बताया कि उनके संज्ञान में आया था कि कुछ मामलों में लोगों को ये पता नहीं था या वे इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि उनके Aadhaar से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है. ऐसे में उन्हें इस बात की भी चिंता थी कि कहीं उनके आधार से जुड़े हुए OTP किसी और मोबाइल नंबर पर तो नहीं जा रहे हैं? UIDAI ने बताया कि इस नई सुविधा के बाद अब लोग बड़ी आसानी से इन बातों को चेक कर सकते हैं।

घर बैठे कर सकते है वेरिफाई।

यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर बताया कि, यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट पर ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ सुविधा के तहत या एमआधार ऐप के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

यह सुविधा लोगों पुष्टि कर सकते हैं कि कौन सा ईमेल/ मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है। ज्यादातर मामलों में लोगों को पता ही नहीं होता था कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा है। अब ऐसे कठिनाईयों से लोगों को आजादी मिल जाएगी।

मिलेगी आधार से जुड़े नंबर की जानकारी।

यह फीचर निवासियों के लिए इस बात को वेरीफाई कर देगा कि उनका ईमेल/मोबाइल नंबर केवल संबंधित आधार के साथ ही जुड़ा हुआ है. किसी विशेष मोबाइल नंबर के लिंक न होने की स्थिति में भी यह निवासी को अधिसूचित करता है और निवासी को जानकारी देता है कि यदि वे चाहें तो मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं।

अगर किसी को याद न हो नंबर

यदि किसी को अपना वह मोबाइल नंबर याद नहीं है, जो उन्होंने आधार संख्या लेते समय दिया था तो उस स्थिति में वह मोबाइल के अंतिम तीन अंकों को ‘माई आधार’ पोर्टल या एम आधार ऐप पर नई सुविधा के तहत देख सकता है.’’ यूआईडीएआई के अनुसार ईमेल और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिये निकटतम आधार केंद्र पर जाने की जरूरत होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top