युवक आधी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन वहां पर लड़की की छत से नीचे गिर गया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित नगला चरणदास गांव में प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी छत से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर घायल हो गया। सिर के बल गिरने से प्रेमी की मौत हो गई।
छत से गिरकर मौत।
पुलिस ने बताया कि बीती रात को सैमुअल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। तभी छत से गिरकर उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात एक बजे के करीब वह छत से नीचे गिर गया। प्रेमिका ने आसपास के लोगों की मदद से उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
जल्द करने वाले थे शादी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 28 वर्षीय सैमुअल असम का रहने वाला है। उसकी प्रेमिका भी वहीं की है। दोनों सात साल से एक दूसरे के संपर्क में थे और जल्द ही शादी की योजना बना रहे थे। सोमवार शाम को सैमुअल प्रेमिका से मिलने नगला चरणदास आया था।