सेबी ने दी ड्रोन कंपनी के IPO को मंजूरी।

ipo

टाटा प्ले और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को आईपीओ प्लान के साथ आगे बढ़ने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मुंबई की ड्रोन निर्माता कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को फंड जुटाने के लिए IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी दी। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश यानि नए शेयर्स जारी किए जायेंगे जबकि 48.69 शेयर्स कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स आईपीओ के जरिए बेचेंगे।

आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल।

IdeaForge Technology ने इस साल फरवरी में सेबी के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया है. कंपनी को 13 अप्रैल को रेगुलेटर से एक ऑब्जर्बेशन मिला है. नए इश्यू से 50 करोड़ रुपये की आय का उपयोग डेट पेमेंट के लिए किया जाएगा, 135 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और प्रोडक्ट डेवलपमेंट और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ड्रोन का एक प्रोटोटाइप फिल्म 3 Idiots में आया था नज़र।

ideaForge डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी UAV (Unmanned Aerial Vehicles) सेगमेंट की देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है जिसकी स्थापना आईआईटी बॉम्बे ( IIT Bombay) के पूर्व छात्र ने की थी. कंपनी के बनाये गए ड्रोन का एक प्रोटोटाइप आमिर खान की फिल्म 3 Idiots में नजर आया था. इस यूएवी को फिल्म में रैंचो नाम के कैरेक्टर ने ठीक किया था और इस भूमिका को आमिर खान ने निभाया था. डीआरडीओ (Defence Research and Development Organization) ) की जब इस यूएवी पर नजर पड़ी तब ड्रोन प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी।

Tata Play की प्री-फाइलिंग को भी सेबी से मंजूरी।

Tata Play, जिसे पहले Tata Sky के नाम से जाना जाता था, को भी IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. टाटा प्ले ने दिसंबर में सेबी को कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग डॉक्यूमेंट जमा किया था. Tata Play भारत की पहली कंपनी है जिसने आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट जमा किया है. कंपनी 26 अप्रैल को रेगुलेटर का ऑब्जर्वेशन लेटर मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top