Toyota Innova Crysta ने दो नए वेरिएंट किए लॉन्च। कंपनी ने बताई कीमत।

toyoto

टोयोटा एक बार फिर इनोवा और खासकर क्रिस्टा के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. इनोवा क्रिस्टा के वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, ये वेरिएंट हाई स्पेसिफिकेशन मॉडल हैं. इन दो मॉडल्स के लॉन्च होने के बाद अब इनोवा चार वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी. अब क्रिस्टा के जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट अवेलेबल होंगे।  ये व्हीकल नए और शानदार फ्रंट फेसिया के साथ आता है. ये कार भारतीय परिवारों, बिजनेसमैन और कॉरपोरेट्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

मिलेंगे ये फीचर्स।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस कार में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन ईको और पावर ड्राइव मोड्स के साथ काम करता है. ये इंजन 110 किलोवाट का मैक्स पावर और 343 nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन भी पावरफुल।

इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 148 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इनोवा क्रिस्टा के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है. एमपीवी को दो ड्राइविंग मोड्स में ऑफर किया जाता है. इसे आप इको और पावर मोड में ड्राइव कर सकते हैं।

Toyota Innova Crysta की कीमत।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.13 लाख रुपये से शुरू होकर 25.43 लाख तक जाती हैं. इसके लेटेस्ट लॉन्च हुए VX मॉडल की कीमत 23.79 लाख और ZX ट्रिम की कीमत 25.43 लाख है. ये सभी दाम एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।

सेफ्टी फीचर्स।

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस कार में 7 SRS एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा कार में फ्रंट और रियल पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट्स, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट और हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top