Google Chrome के मेमोरी सेवर फीचर में मिल रहा नया ऑप्शन।

google

टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स और सुविधाओं को पेश करती रहती है। इसी कड़ी में गूगल ने क्रोम को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने हाल ही में एक नए फीचर को जोड़ा था। क्रोम यूजर्स के लिए गूगल ने मेमोरी सेवर फीचर पेश किया था, वहीं अब इस फीचर में यूजर को पहले से ज्यादा कंट्रोल ऑफर किए जा रहे हैं।

क्रोम की मेमोरी सेवर सुविधा क्या है?

दरअसल गूगल क्रोम ने इस फीचर को यूजर के डिवाइस में मेमोरी सेव करने के लिए पेश किया है। यह सुविधा क्रोम में उन टैब और वेबसाइटों की पहचान करती है जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है, लेकिन चालू हैं। ऐसे में इन टैब्स के जरिए मेमोरी सेव करने के लिए कंपनी का नया फीचर इन टैब्स को स्लीप मोड में डाल देता है। ऐसा करने से इन टैब द्वारा उपयोग की जाने वाली मेमोरी को सेव किया जा सकता है। शुरुआती दौर में इस फीचर में सिर्फ इनेबल और डिसेबल करने का विकल्प मिलता है। हालांकि अब माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर में नए फीचर्स को यूजर के लिए पेश कर सकती है।

मेमोरी सेवर फीचर में नजर आया नया ऑप्शन

एक ट्विटर यूजर @Leopeva62 ने गूगल क्रोम के मेमोरी सेवर फीचर में नए ऑप्शन की रिपोर्ट की है। बताया जा रहा है कि ब्राउजर के लेटेस्ट Canary build में एक नए एक्सपेरिमेंटल फीचर को पाया गया है। यह हाल ही में पेश हुए मेमोरी सेवर फीचर के तहत पाया गया है। यह नया ऑप्शन “Configure discard time for Memory Saver” के नाम से देखा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top