पुणे से एक खबर सामने आ रही है जिसमें शैलेश मोदक नाम एक शख्स केसर की खेती कर कमा रहा है लाखों की कमाई. आपको बतादें की शैलेश मोदक एक इंजीनियर है. जो अब जाॅब छोड़कर केसर की खेती करने का काम कर रहे है. बतादें की अभी तक केसर की खेती केवल कश्मीर के कुछ इलाकों में ही की जाती थी. लेकिन अब पूणे में भी केसर की खेती की जा रही है दरअसल, शैलेश मोदक 13 साल से काॅरर्पोरेट सेक्टर में जाॅब करते थे. जिसके बाद से शैलेश ने जाॅब को छोड़कर केसर के बिजनेस को स्टार्ट करने का फैसला किया. अब केसर की खेती कर शैलेश लाखों की कमाई कर रहे है.
बतादें की शैलेस एक शिपिंग कंटेनर में केसर की खेती करने का फैसला किया था. इससे पहले उन्होने बताया की वें टेंपरेचर कंट्रोल कर केसर की खेती करते है और उन्होनें पहले भी कुछ विदेशी सब्जियों को ऐसे ही उगाया हुआ है. आपको बतादें की पूणे के रहने वाले शैलेश मोदक ने कई सालो तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जाॅब किया. बताया जा रहा है की शैलेश ने सामान ढ़ोने वाले कंटेनर में केसर की खेती को सटार्ट किया. जिसमें टेंपरेचर को कंट्रोल किया जा सकें. आपको बतादें की भारत में केसर की कीमत 3,00,000 रूपये प्रति किलो की है. शैलेश ने बताया है की वें 160 स्क्वायर फीट में लगभग 5 से 6 किलो की केसर की खेती करते है. शैलेश ने 13 साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया जिसको छोड़कर उन्होनें केसर की खेती करने का फैसला किया उनका ऐसा कहना है की केसर की खेती देश के कुछ हिस्सों तक ही सीमित नही रहनी चाहिए. इसलिए उन्होनें 8’40 वर्ग फीट के एरिया में टेंपरेचर कंट्रोल के साथ केसर की खेती उगानह शुरू की. शैलेश ने केसर की खेती का काम तकरीबन 6 साल पहले शुरू किया था.