हरियाणा के पूर्व सीएम ने भाजपा- जजपा गठबंधन की सरकार को नालायक बताया।

7801d8f7 dc50 4f99 81b7 45a4c6558ba6

धरने पर बैठी ये पहलवान किसी सेलिब्रिटी से कम नही देश के लिए उन्होंने कई मेडल जीते हैं ।लेकिन आज स्थिति यह है कि आज इन्हें अपनी लड़ाई के लिए जंतर मंतर पर धरना देना पड़ रहा है। इनके पास बिजली नहीं है पानी नहीं है कई व्यवस्थाओं से जूझ रहे यह खिलाड़ी ।आज सरकार से अपनी मांग के लिए लड़ रहे हैं ।इनके साथ विपक्ष के कई नेता एकजुट होकर खड़े हैं हा।ल ही में प्रियंका गांधी ने भी इनका समर्थन किया है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इनका साथ देने के लिए उतर आए हैं। तो आप हरियाणा के पूर्व सीएम भी उनका साथ दे रहे हैं।

हरियाणा के हिसार में आज पूर्व सीएम ओपी चौटाला पहुंचे। उन्होंने चौधरी देवीलाल सदन में पार्टी वर्करों की मीटिंग की। ओपी चौटाला ने कहा कि सुशासन से दुखी लोग परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने केंद्र की भाजपा और राज्या की भाजपा- जजपा गठबंधन की सरकार को नालायक बताया। साथ ही दावा किया कि गठबंधन 2024 से पहले ही टूट जाएगा।

ओपी चौटाला ने कहा कि खिलाड़ियों को सबसे पहले हमारी सरकार ने ही सम्मान दिया था। परंतु नालायक सरकार उन्हें भी परेशान कर रही है। ओपी ने कहा कि लोगों को 2024 का इंतजार करना नहीं पड़ेगा, गठबंधन टूट जाएगा। कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है।

सोमवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भिवानी में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने इस बार इनेलो की सरकार बनने का दावा किया, वहीं अपनी जेल के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीधे-सीधे जिम्मेदार बताते हुए बड़ा कटाक्ष किया। पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि हुड्डा ने मुझे जेल भेजा और प्रचार किया कि मैं जेल में ही मर जाऊंगा। लेकिन मैं जेल जाकर भी जिंदा हूं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि मैं तो जेल जाकर भी जिंदा हूं, हुड्डा जेल गए तो जिंदा नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो चमत्कार कर इस सत्ता का पतन करेगी। इसके लिए हमने परिवर्तन यात्रा शुरू की है।

इसके बाद ओपी चौटाला हिसार में तलवंडी राणा धरने पर पहुंचे। चौटाला ने कहा कि विपक्ष से सत्ता में आने के लिए संगठन की आवश्यकता है। हम भिखारी नहीं है जो झोली फैलाकार मांगे। परिवर्तन रैली का मतलब बदलाव की रैली है। बदलाव का मतलब इस कुशासन से छुटकारा दिलाना है।

ओपी चौटाला ने धरने पर उपस्थित लोगों से कहा कि राज बना दो, तुम्हारे सारे खोट निकाल दूंगा। आप लोगों को कुछ नहीं करना, जब मौका आए तो ऐनक पर बटन दबाना है।ओपी चौटाला ने कहा कि गठबंधन टूटेगा और सरकार जब अल्पमत हमें होंगी तो मध्यावधि चुनाव होंगे। अबकी बार सरकार बनेगी तो मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी सरकार ने पहले भी आप लोगों को किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top