यूक्रेन ने मां काली को शक्ति को ललकारा।आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट की गई

86208ad5 e5a1 44c1 b049 793ef2ea760b

भारत मंदिरों से घिरा हुआ देश है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको देवी देवताओं के कई हजार मंदिर देखने को मिल जाएंगे। लेकिन, क्या आप जानते हैं? हिंदू देवी देवताओं को जिस तरह से दूसरे देशों में अपमानित किया जाता है यह बहुत ही सोचने का विषय है इसके पहले भी कई बार हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणियां की गई है दूसरे देशों में यह चीजें बहुत ही आम लगती है लेकिन भारत में देवी-देवताओं को श्रद्धा और भक्ति से पूछते हैं उन पर विश्वास रखते हैं उन पर आस्था रखते हैं इसीलिए भारत आज विश्व गुरु बनने की तैयारी में लगा हुआ है तो हाल ही में कैसा मामला सामने आया जब मां काली जिसे हम शक्ति का प्रतीक मानते हैं l के पोस्टर को लेकर के एक बवाल मचा हुआ है।

रूस से कई मोर्चों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन भी क्या सेकुलर हिन्दू विरोधी पश्चिमी तत्वों के हाथों का खिलौना बन गया है? आज पूरी दुनिया में हिन्दू समाज में यह सवाल इसलिए पैदा हुआ है क्योंकि यूक्रेन के रक्षा विभाग ने अपनी शरारती सोचा से हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचाई थी।

लेकिन सोशल मीडिया पर यूक्रेन की पोस्ट पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने गुस्सा व्यक्त किया कि उस देश को अपनी गलती समझ में आ गई और वह माफी मांगने लगा। इतना ही नहीं, उसने हिन्दू आस्था को, मां काली की छवि को अपमानित करने वाली अपनी पोस्ट भी सोशल मीडिया से हटा ली।

भारतीयों ने यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट की गई मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर सख्त आपत्ति जताई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा है कि यूक्रेन का असली चेहरा सामने आ चुका है. हालांकि, अब यूक्रेन ने तस्वीर पर माफी मांगते हुए कहा है कि यूक्रेन के लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बीते रविवार को मां काली की एक आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट की गई जिस पर काफी हंगामा मचा है. भारतीयों ने इसे हिंदूफोबिक बताते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद जल्द ही कार्टून को डिलीट कर दिया गया. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने कार्टून की आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरे विश्व में फैले हिंदुओं की भावनाओं पर हमला है. हालांकि, मंगलवार को यूक्रेन ने कार्टून को लेकर माफी मांग ली है.

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से मां काली को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्हें अफसोस है.

उन्होंने कहा, ‘हमे अफसोस है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी काली को विकृत तरीके से चित्रित किया. यूक्रेन और उसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और हम भारत की तरफ से दी आ रही मदद की सराहना करते हैं. तस्वीर को पहले ही हटा लिया गया है. आपसी सम्मान और मित्रता की भावना में सहयोग को और बढ़ाने के लिए यूक्रेन दृढ़ संकल्पित है.’

तस्वीर में हिंदू देवी को हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के प्रसिद्ध पोज में दिखाया गया था. यह देखकर सोशल मीडिया पर भारतीय भड़क गए और कहने लगे कि इसी कारण यूक्रेन को रूस के खिलाफ भारत का समर्थन नहीं मिल रहा.

एक यूजर ने लिखा कि हमें रूस को मेडिकल सहायता भेजनी बंद कर देना चाहिए और यूक्रेन में रूसी सैनिकों के जीत की कामना करनी चाहिए.

वहीं एक अन्य यूजर ने तंज के अंदाज में लिखा, ‘हां, पहले तो तस्वीर से धर्म का अपमान करो फिर उसे हटा दो क्योंकि आप आपसी सम्मान और मित्रता को भविष्य में और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.’ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top