कर्नाटक मैं सता रहा भाजपा को डर

8b597add 01c2 4d56 be91 9ef7cfb1e8cd

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं। अमित से शाह से सवाल किया गया- यूपी में 2014 में आपको 73 सीटें मिली थीं परंतु 2019 में संख्या 64 पर आ गई।

कर्नाटक की लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को चार रोड शो के लिए देर रात बेंगलुरु पहुंचे और फिर चेहरे पर आश्वस्ति का भाव होता है। कहते हैं-मैं आश्वस्त हूं कि कर्नाटक में फिर से सरकार ही नहीं बन रही है, बल्कि बहुमत की सरकार बन रही है। जनता हमें एक बार आजमाती है और फिर बार-बार दोहराती है।

अमित शाह ने यूपी की सियासत पर की बात।

उनका साफ मानना है कि मोदी काल में लाभार्थियों की एक विशाल जाति (समूह) खड़ी हो गई है, जो परंपरागत जाति की सीमा को नहीं मानती है। विपक्षी खेमे की कथित एकजुटता, कश्मीर, पंजाब, बिहार में चल रही राजनीति समेत कई मुद्दों पर उन्होंने दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख आशुतोष झा से लंबी बात की। इस पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की सियासत पर भी खुलकर अपने विचार रखे।

2019 में कम हो गई थी भाजपा की सीटें।

जागरण की ओर से अमित से शाह से सवाल किया गया- उत्तर प्रदेश में 2014 में आपको 73 सीटें मिली थीं, परंतु 2019 में संख्या 64 पर आ गई। इस बार फिर से विपक्ष में साझा उम्मीदवार की कवायद चल रही है। क्या यह आपके लिए चुनौती नहीं बनेगा?

शाह बोले- 2024 में करेंगे बेहतर।

अमित शाह ने कहा- 2017 में सपा-कांग्रेस और 2019 में सपा-बसपा को हमने हराया है। मुझे याद है 2019 में सपा-बसपा के साथ आने पर आप लोगों ने यूपी में हमें समाप्त मान लिया था। आपको समझना पड़ेगा कि बाकी दल एंटी-इंकम्बेंसी (सत्ताविरोधी लहर) का सामना करते हैं, परंतु मोदी जी के नेतृत्व को भाजपा प्रो-इंकम्बेंसी (सत्ता के समर्थन में जनभावना) का लाभ मिलता है। उत्तर प्रदेश में हमें 2019 में 50 फीसद वोट मिले थे, जो 2024 में बढ़ेंगे और हम 2014 से भी बेहतर करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top