केंद्र सरकार 14 मोबाइल मैसेंजर एप्प को ब्लॉक कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन मोबाइल मैसेंजर एप्प के जरिये जम्मू कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे।
14 पाकिस्तानी ऍप हुए बैन।
खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के 14 मोबाइल मैसेंजर एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है। सूत्रों ने कहा इन एप का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंक फैलाने के लिए किया जाता था।
एप के जरिए आतंकी करते थे बात।
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है. जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी इन एप के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क साधते थे।
जिन पाकिस्तानी एप को बैन किया गया है, उनमें बीचैट, क्रिपवाइजर, इनिग्ना, सेफस्विस, विक्रमे, मीडियाफायर, ब्रायर, नैंडबॉक्स, कोनियन, आईमो, इलेमेंट, सेकंड लाइन और जंगी एंड थ्रेमा हैं।
खुफिया एजेंसियों की मदद से तैयार की ऍप की सूची।
अधिकारी के अनुसार, इसके बाद घाटी में सक्रिय अन्य खुफिया एजेंसियों की मदद से ऐसे ऐप्स की सूची तैयार की गई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं और भारतीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं। सूची तैयार होने के बाद संबंधित मंत्रालय को इन मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध से अवगत कराया गया। अधिकारी ने कहा कि इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत ब्लॉक किया गया है।
पहले भी हुआ एक्शन।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सरकार ने इस तरह की कार्रवाई की है. इससे पहले, सरकार ने कई चीनी ऐप्प पर सुरक्षा कारणों से बैन लगाया. अब तक सरकार की ओर से 250 से ज्यादा चाइनीज ऐप बैन किए जा चुके हैं। इन प्रतिबंधित ऐप की लस्ट में TikTok, PUBG Mobile और UC Browsers शामिल हैं।