अगर आप भी हाल ही में राॅयल एनफील्ड की इन न्यू बाइकस को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आप ही के लिए है. यहां आज हम आपको बताएगें कुछ राॅयल एनफील्ड बाइकस के बारें में जो हाल ही में लाॅन्च होने जा रही है. तो चलिए जानते है इन बाइकस के बारें में.
आपको बतादें की बीतें साल में राॅयल एनफील्ड ने अपनी स्क्रैम 411 बाइक को लाॅन्च किया था. जिसके बाद कंपनी ने इस साल को भारतीस मार्केट में लाॅन्च किया है. अगर आप भी हाल ही में राॅयन एनफील्ड की बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो यहां आपको कंपनी की लाॅन्च होने वाली हर बाइक के बारें में डिटेल्स मिलने वाली है. बतादें की राॅयल एनफील्ड अपने बाइक के प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो को बढ़ाने जा रही है जहां कंपनी अब दूसरे सेगमेंट की बाइक को भी मार्केट में लाॅन्च करने जा रही है. तो आइए जानते है इन बाइक के बारें में.
ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER
बतादें की राॅयल एनफील्ड की लाॅन्च होने वाली बाइक लिस्ट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 का नाम शामिल किया गया है. जिसको कंपनी आने वाले समय में लाॅन्च किया जाएगा. राॅयल एनफील्ड की इस बाइक में आपको 346 सीसी सिंगल.सिलेंडर, एयर.कूल्ड इंजन, के साथ ये बाइक आपको उपलब्ध कराई जाएगी. इस बाइक की मोटर की बात की जाए तो ये 20.2Bhp बीएचपी का पावर और 27Nm एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है.
NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350
वहीं पिछले साल ही राॅयल एनफील्ड की NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. जिसके बाद से इस बात की संभावना जताई गई की कंपनी जल्द से जल्द इस बाइक को मार्केट में लाॅन्च कर सकती है. इस बसइक में आपको 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और आॅयल कुल्ड इंजन मिलता है. जो की 20.2Bhp का पावर और 27Nm एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है.