एलन मस्क ने ट्वीटर का सीईओ बनने के बाद से कंपनी में कई बड़े बदलाव किए है। अब एक और बड़ा बदलाव मस्क ने ट्वीटर पर किया है। जिसमे इंजीनियरो की टीम ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमे एलन मस्क के ट्वीट ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को दिखाई देंगे। एलन मस्क के ट्वीट्स पर रीच घटने के बाद मस्क ने इसके पीछे की वजह खोजने के लिए इंजीनियर की टीम लगा दी जिसके बाद टीम ने एलन मस्क के ट्वीट ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को दिखाने के लिए एक सेट उप तैयार कर दिया।
सिर्फ मस्क के ट्वीट ही ज्यादा दिखेंगे
ट्विटर ने ऐसे कोड को डिप्लॉय किया जिससे मस्क के सभी ट्वीट्स ट्विटर के फिल्टर डिजाइन को बायपास कर लेंगे. इससे लोगों को उनके ट्वीट्स बाकी यूजर्स के मुकाबले ज्यादा दिखेंगे. कंपनी में इसको पावर यूजर मल्टीप्लायर नाम दिया गया है लेकिन इसे केवल मस्क के लिए अप्लाई किया गया है।
क्यों घटी थी रीच
जब किसी यूजर को काफी लोग ब्लॉक या स्पैम मार्क करने लगते हैं. इसके अलावा मस्क के ट्वीट्स को कई यूजर्स के म्यूट करने की वजह से भी उनके पोस्ट की रीच घटा इसके अलावा मस्क के ट्वीट्स को कई यूजर्स के म्यूट करने की वजह से भी उनके पोस्ट की रीच घटा दी गई थी. ये कंपनी का अल्गोरिदम है जिस वजह से ज्यादा लोगों के फिल्टर आउट करने के बाद उनकी रीच घट गई।
फॉर यू सेक्शन में भी दिखेंगे मस्क के ज्यादा ट्वीट्स
आमतौर पर ट्वीट्स फॉलो किये गए यूज़र्स के ही दिखाई देते है पर मस्क के ट्वीट्स अब सभी ट्वीटर यूज़र्स को दिखाई देंगे भले ही वो मस्क को फॉलो करे या न करे। उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्वीट्स और रिप्लाई उनके लिए विजिबल थे जो भी उनको फॉलो कर रहे थे या लाखों ऐसे यूजर्स जो उनको फॉलो नहीं कर रहे थे.
हाल ही में शुरू की थी सब्सक्रिप्शन सेवा
एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की है. इसके तहत सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकते हैं। जिसमे भारत में Twitter Blue सर्विस के लिए यूजर को 650 रुपए प्रति महीना भरना होगा। वेब यूजर्स को Twitter Blue के लिए 650 रुपए हर महीने, जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति महीने शुल्क देना होगा।