Health News: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो अपने मोटापे को लेकर काफी परेशान हैं. वह अपना मोटापा घटाने के लिए तमाम तरह के महंगी महंगी प्रोडक्ट भी यूज़ करते हैं और जिम भी जाते हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में ऐसे भी लोग हैं जो दुबले पतले शरीर से काफी शर्मनाक महसूस करते हैं. ऐसे में वह ज्यादा खाना खा भी लें, तब भी उनका वजन नहीं बढ़ता और वह काफी चिंता में रह जाते हैं.
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे फूड जो आपके दुबले पतले शरीर से छुटकारा पाकर आपको हल्दी और थोड़ा मोटा बना देंगे. आइए जानते हैं वह कौन सी फूड हैं जिनका आप सेवन कर के अपने पतले दुबले शरीर से छुटकारा पा सकते हैं.
रोज खाएं अंडे
दोस्तों रोज अंडे खाने की सलाह तो डॉक्टर भी और न्यूट्रीशन भी देते हैं. अंडे ना केवल हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं बल्कि अगर कोई दुबला पतला इंसान है, तो वह रोज अंडे खाएगा तो उसकी दुबले पतले शरीर में जान आ जाएगी. बता दें अंडे में वह कैलोरी मौजूद होती है जो आपके वेट को बढ़ाने का काम करती है.
नाश्ते में लें ओट्स
दोस्तों ओट्स में विटामिन और मिनरल मौजूद होते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति उसको लेता है तो उसको फुल न्यूट्रिशन मिलता है. ऐसे में अगर आप अपने शरीर का वजन बढ़ाना चाहते हैं तो रोज सुबह नाश्ते में दूध के साथ ओट्स का सेवन करें.
खाएं ब्राउन ब्रेड
आप नाश्ते में या शाम को ब्राउन ब्रेड भी खा सकते हैं. साथ ही साथ आप ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल अंडे और बटर दोनों के साथ कर सकते है. इसके सेवन से आपको कैलोरी बढ़ती है.
बनाना शेक
अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो रोज आप एक गिलास बनाना शेक जरूर लें. बनाना शेक एक ऐसा शेक है जो आपके शरीर को मोटा करने का काम करता है.
पनीर
पनीर भी एक अच्छा फूड है जो आपकी कलौरी को बढ़ाने में मदद करता है. आप कच्चा पनीर, पनीर की सब्जी या फिर पनीर का कोई भी फूड खा सकते हैं.