रील्स के चक्कर में घर में लगा दी आग

78298b04 842a 42ad ae9f 91c6b36bade1

मोबाइल के वीडियो देख कर बच्चे ही नहीं बड़े भी वैसा करने का प्रयास करते हैं।और मौत के मुंह में चले जाते हैं।सोशल मीडिया जितना तरक्की और ज्ञान का मध्याम हैं उससे कही ज्यादा वो घातक भी साबित हो रहा हैं बच्चो का इस पर गलत प्रभाव पड़ रहा हैं।इसे देख के बच्चे वही सीख रहे हैं।और वही वीडियो बना रहे है।तो एक ऐसी खबर सामने आई जिसमे सबको चौका दिया
मोबाइल पर तरह-तरह के वीडियो देख कर बालमन में भी इसी तरह का वीडियो बनाने की सूझी। उसने कमरे में तारपीन का तेल छिड़ कर आग लगा कर उसकी वीडियो बनाने लगा। तेज लपट देख वह डर गया और कमरे से बाहर की ओर भागा। स्वजन और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बूझाने के दौरान बच्चे के पिता गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें महोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने से गृहस्थी और अन्य सामान आदि जल गया।

रील्स बनाने के लिए तेल छिड़क कर आग लगाई।

जानकारी लेने पर अमित ने बताया कि उसने मोबाइल में वीडियो देखा था जिसमें एक व्यक्ति अपना नाम जमीन पर लिख कर उसमें आग लगाता है। उसी तरह रील्स बनाने के लिए उसने कमरे में तारपीन का तेल जमीन पर छिड़क दिया था और उस पर अंगुली से अपना नाम अंकित करके उसमें आग लगा दी थी। वीडियो बनाने के दौरान पास में रखी तारपीन की शीशी गिर जाने से और तेज लपटें उठने लगी थीं।
आधे घंटे बाद काबू पाया जा सका।

थाना श्रीनगर के ग्राम बसौरा निवासी 45 वर्षीय मूलचंद्र ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह खाना खाकर दरवाजे के बाहर आ गए थे। तभी नौ वर्षीय पुत्र अमित की चीख सुनाई पड़ी। अंदर दौड़ कर गए तो अमित दशहत में आकर रो रहा था और कमरे में तेज आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग पर करीब आधे घंटे बाद काबू पाया जा सका।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top