Byju’s के सीईओ रवींद्रन के घर और दफ्तर पर ईडी का छापा।

byjus founder

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा कि उसने एजुकेश टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी बायजूस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे और वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। पहले अभिभावकों पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाने को लेकर कंपनी को सोशल मीडिया पर काफी कुछ झेलना पड़ा. अब कंपनी की फंडिंग भी ईडी की जांच के घेरे में है।

28000 करोड़ रुपये का FDI मिला।

ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के मामले में रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर ये छापेमारी की है। छापेमारीके दौरान ईडी ने दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। इस सर्च ऑपरेशन में पता चला कि एडुटेक यूनिकॉर्न कंपनी को साल 2011-2023 के दौरान करीब 28000 करोड़ रुपये का FDI मिला है।

जब्त किए कई दस्तावेज-डाटा

ईडी ने छापेमारी के दौरान कई सबूत जुटाने की कोशिश की. इस कड़ी में उसने कंपनी और उसके वित्तीय लेनदेन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डाटा को जब्त किया है. ईडी का कहना है कि उसे कई लोगों से बायजूस के खिलाफ शिकायतें मिली थीं. इतना ही नहीं ईडी ने कई बार बायजू रविंद्रन को समन किया, लेकिन वह कभी भी ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए।

Byju’s ने क्या कहा छापेमारी पर।

इस मामले पर बायजू का कहना है कि ईडी के अफसरों की एक टीम उनके बैंगलुरु ऑफिस पहुंची थी, जो फेमा के तहत एक रुटीन इनक्वॉयरी थी। उनसे जो जानकारी और दस्तावेज मांगे गए, उन्होंने उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी हर जांच में सहयोग कर रही है। उनसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी, वो उसे फॉलो करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top