माता पिता अपने बच्चों के लिए काफी मेहनत करते है ताकि वे अपने बच्चों के लिउ सब कुछ बेस्ट कर सकें. वे अपने बच्चों को हर लेटेस्ट खिलौना लाकर देते है. अपने बच्चों के विकास के लिए बहुत सी रिचर्स भी करते है. अच्छे स्कुल से लेकर अच्छी सेहत सब चीजों का ध्यान मां बापं रखते है. आज यहां हम आपको बताएगें की क्यों बच्चों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. बच्चों को बिमारियों से दूर रखने के लिए वैक्सीनेशन एक मात्र तरीका है.
लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता है की एक साल की वैक्सीनेशन के बाद दूसरे साल की वैक्सीनेशन और बूस्टर शेड्यूल को नही लिया जाता है कई बार मां बापं दुसरे साल की बूस्टर शेड्यूल और वैक्सीनेशन को भूल भी जाते है. आपको बतादें की एक बच्चा जब पैदा होता है तो उसे पहले साल में वैक्सीनेशन दी जाती है ऐसे ही दूसरे साल में भी उसे वैक्सीनेशन और बूस्टर शेड्यूल देना काफी जरूरी होता है.
शिशु के दो साल का होने तक उसका इम्यूनिटी सिस्टम पूरी तरह बनने लगता है. आपको बतादें की इम्यूनिटी को सही रखना बिमारियों से बचने का एक माख् तरीका है. दूसरें वर्ष में बच्चों को काफी बिमारियां लगने का खतरा बढ़ जाता है. जैसे हेपेटाइटिस ए, मेनिंगोकोकल रोग, इन्फ्लुएंजा या फिर टाइफाइड. ये कुछ ऐसी बिमारियां होती है जो बेहद खतरनाक होती है साथ ही ये लंबे समय तक शरीर में चलती है. अपनी बच्चे की सेहत को बेहतर और सही रखने के लिए ये जरूरी है की बच्चो को सही टाइम पर वैक्सीनेशन दिया जाए. ताकि बच्चें का सही विकास हो सके. अपने बच्चें के सेहतमंद भविष्य के लिए उसके पहले जन्मदिन से ही उसके वैक्सीनेशन का ख्याल रखें. पहलें साल की वैक्सीनेशन के बाद दुसरे वर्ष में वैक्सीनेशन और बूस्टर शेड्यूल जरूर लें.