बतादें की ब्रिटेन की बड़ी कार निर्माता कंपनी जिसका McLaren Automotive नाम है ने अपनी न्यू कार McLaren 750S को हाल ही में लाॅन्च कर दिया है. बताया जा रहा है की इस न्यू लाॅन्च हुई कार ने कंपनी की पुारनी कार McLaren 720 को रिप्लेस कर दिया है. इसके साथ ही जानकारी है की कंपनी ने इस कार को कूपे और हार्डटॉप कन्वर्टिबल बॉडी स्टाइल के साथ तैयार किया है. जिसकी कीमत 324,000 डाॅलर की बताई जा रही है. भारत में इस कार की कीमत 2,65,04,010 रूपये तक की हो सकती है. तो चलिए जानते है कंपनी की इस कार के फीचर्स के बारें में.
अगर कार के लुक की बात की जाए तो आपको बतादें की कंपनी की पिछली कार 720 के मुकाबलें में 750s एस काफी बेहतर और शार्प लुक के साथ पेश की गई है. कंपनी की इस सुपरकार में ग्राहको को स्लीक एलईडी हेडलैंप डीआरल के साथ मिल रहा है है जिसके साथ ही फ्रंट बम्पर जो की बिल्कुल नयू डिजाइन है इस कार में दिया जा रहा है. कार में एक बड़ा स्प्लिटर भी दिया गया है जिसके साइड में आपको एयर डेम दिए जा रहे है बतादें की कार को लिफ्ट सिस्टम के साथ से तैयार किया गया है जिसकी मदद से आप इस कार को 4 सेकंड के अंदर उठा सकेगें. कंपनी की इस सुपरकार में पी1 के एग्जॉस्ट दिए गए है.
बात करें इस कार के इंजन की तो बतादें की 750s में आपको 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी 8 इेजन दिया जा रहा है जो की 740 बीएचपी का पावर और 800 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है की ये कार महज 2.8 सेकंड में तकरीबन र 0 से 100 की रफ्तार को पकड़ सकती है. इस कार के फ्रंट में 19 इंच के व्हील और रियर में 20 इंच के व्हील आपको दिए जा रहे है.