अरविंद केजरीवाल ने दिया शिक्षा का परिचय।ट्वीट पर लिखी ऐसी बात

573226b5 7fa8 4600 861d bb8351fab231

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से अस्पताल में बुधवार (26 अप्रैल, 2023) को मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सीमा को बहुत ही गंदी बीमारी है। अब उनके इस ट्वीट पर लोग भड़क गए। सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

रविन्द केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,’अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से अस्पताल में मिलकर आ रहा हूं। कल से वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस बीमारी है। बहुत ही गंदी बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’ सीएम केजरीवाल के इसी ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। सोशल मीडिया यूज़र्स दिल्ली सीएम को ट्रोल करते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया ट्रोल

प्राप्ति नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा,केजरीवाल, ”बहुत ही गंदी बीमारी है, ये लिखने की क्या जरूरत थी? ‘गंभीर’ लिख सकते थे, ‘गंदी’ लिखकर तुमने अपने शिक्षण का परिचय दिया है।” अमित राव नाम के यूजर कमेंट करते हैं- ‘बीमारी, बीमारी होती है। उसमे अच्छा या गंदा क्या होता है?’ @MukeshPathakji नाम के एक यूजर ने पूछा,’बहुत ही गंभीर बीमारी है या बहुत ही गंदी बीमारी है?’

RamaKRoy नाम के एक यूजर लिखते हैं- मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल जी ने गंदी बीमारी शब्द प्रयोग व्याधि की गंभीरता और रोगी पर उसके प्रभाव के दृष्टिगत किया है। उनकी व्यथा का प्रकटीकरण है इसमें। “गंदी बीमारी” शब्द को लेकर उनको ट्रोल करने से बचना चाहिए। @pranavsirohi नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया,’आदरणीय सर किसी को कितनी भी गंदी बीमारी क्यों न हो? उसे इस प्रकार सार्वजनिक करना उचित नहीं। यह मरीज की मर्यादा का उल्लंघन है। शारीरिक व्याधि से पीड़ित मरीज को इससे मानसिक त्रास भी पहुंचता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top