1 मई से बदलेंगे ये नियम। सिलेंडर हो सकता है सस्ता।

1 may

हर महीने की पहली तारीख को सभी की नजर रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर रहती है। साथ ही कई नियमो में भी बदलाव होते है। सभी तेल कंपनियों इस दिन कीमतों की समीक्षा करती हैं और रेट अपडेट किए जाते हैं। पिछले महीनों का अनुभव है कि 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आमतौर पर यथावत रहे हैं, जबकि 17 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। आइए जानते है इस 1 मई को किन नियमो में बदलाव होने वाला है।

सीएनजी के दाम।

हर महीने की पहली तारीख को LPG और CNG के दाम अपडेट होते हैं। एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये हो गई। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर से चेंज हो सकते हैं। तो वहीं सीएनजी की कीमत 1 अप्रैल को घटी नहीं थी लेकिन 9 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी के दाम घटे थे, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक मई को भी सीएनजी का रेट घट-बढ़ सकता है।

1 मई से GST नियम में बदलाव

1 मई से सबसे बड़ा बदलाव GST के नियम में होने जा रहा है। नए नियम के तहत अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने ट्रांजेक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर ट्रांजेक्शन के 7 दिनों के भीतर ही अपलोड करनी होगी। इसके बाद रसीद अपलोड नहीं होगी और व्यापारी या कंपनी को जुर्माना देना होगा।

म्यूचुअल फंड के नियम बदलेंगे।

सेबी ने म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव किया है, जो कि 1 मई, 2023 से लागू हो जाएगा। नए नियम के तहत अब म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने के लिए वॉलेट को आरबीआई के KYC से कनेक्ट करना होगा।

ATM ट्रांजैक्शन पर चार्ज।

ये नियम भी एक मई से चालू होने जा रहा है, हालांकि ये नियम अभी पीएनबी यानी कि पंजाब नेशनल पार्क की ओर से लागू किया गया है। अब जिनका अकाउंट इस बैंक में हैं और वो एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं लेकिन उनके अकाउंट में पर्याप्त धनराशि नहीं हैं तो बैंक कस्टमर पर ATM ट्रांजैक्शन चार्ज लगाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top