तीर्थ स्थल की यात्रा करना बड़े सौभाग्य की बात हैं। और ये सौभाग्य मध्यप्रदेश के लोगो को मिल रहा हैं। मध्यप्रदेश लिए खुशी की बात हैं।की अब सस्ते और सुविधाजनक यात्रा का आनंद ट्रेन से ले सकते हैं। अब सरकार ने आईआरसीटीसी से पर्यटकों को कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी।
केंद्र सरकार की ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पनाओं को साकार करने के लिए रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चला रहा है.
मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) पर्यटकों को इंदौर से रामेश्वरम और तिरुपति समेत पांच स्थानों पर घुमाने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही हैं। इस यात्रा का प्रति व्यक्ति खर्च 18700 रुपए है। इंदौर से प्रस्थान कर यह पर्यटक ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर के स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जिससे यहां के लोगों को भी इस यात्रा का लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन में समस्त कोच स्लीपर श्रेणी के रहेंगे।
भारतीय रेल की इन थीम पर आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से परिचित कराने के लिए की गई है. मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से कर रहा है.
इंदौर से दो भारत गौरव ट्रेन चलेगी. पहली, पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा ट्रेन 16 मई को रवाना होगी, जबकि दूसरी रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन ट्रेन 29 मई को रवाना होगी.
16 मई को रवाना होगी।
16 मई को इंदौर से पुरी-गंगासार भव्य काशी यात्रा के लिए ट्रेन रवाना होगी। इसमें देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे। नौ रात और 10 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
दक्षिण दर्शन यात्रा भी 29 मई को जाएगी
आइआरसीटीसी द्वारा 29 मई को इंदौर से रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा शुरू की जाएगी। इसमें देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से यात्री बैठ सकेंगे। इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। अब तक इसमें 150 लोग बुकिंग करवा चुके हैं।
अब तक 450 लोगों ने करवाई बुकिंग।
जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के लिए अब तक 450 लोगों ने बुकिंग करवा ली है. ट्रेन में 11 एलएसबी नॉन एसी कोच में 780 यात्री यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों के रुकने के लिए होटल के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था रहेगी. पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, 29 मई को भी इंदौर से रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी ये ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी.
मात्र 18,700 रुपये लगेगा टूर का किराया।
यात्रियों को कन्फर्म टिकट के साथ स्लीपर क्लास में यात्रा कराई जाएगी, इसका किराया प्रति व्यक्ति 18,700/- प्रति व्यक्ति तय किया गया है। खास बात ये है कि यात्रियों को पूरे सफ़र के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की चिंता नहीं करनी , सबकुछ रेलवे देगी।
कोविड नियमों का होगा पालन।
9 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. अब तक इसमें 150 लोग बुकिंग करवा चुके हैं. इसके लिए यात्रियों महज 18,700 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च उठाना पड़ेगा. यात्रा में आवास और भोजन की व्यवस्था के अलावा टूर एस्कॉर्टस, यात्रा बीमा, ऑन बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग की व्यवस्था शामिल है. दोनों ट्रेनों में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा.