महाराष्ट्र में पिछले दिनों शिवसेना में उथल पुथल के बाद एक बार फिर राज्य में उसी पार्टी से अलग हुए विधायकों को लेकर शिंदे गुट की ओर से बड़ा दावा किया गया है। एक इंटरव्यू में मत्री उदय सामंत जो कहा उससे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ सकता है
महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। नेताओं की बयानबाजी चरम पर है। ताजा बयान एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने दिया है। उदय सामंत का दावा है कि उद्धव ठाकरे समर्थक 13 विधायक उनके सम्पर्क में हैं। यही नहीं एनसीपी के 20 विधायक और कांग्रेस के कई नेता भी टूटने को तैयार हैं।
उदय सामंत का यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र में बड़े सियासी संकट और बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि एनसीपी में बड़ी फूट हो सकती है। अजित पवार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के हालिया बयानों ने भी सस्पेंस बढ़ा दिया है।
उद्धव ठाकरे से बगावत करके एकनाथ शिंदे के साथ जाने वाले विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आना है। यदि इन विधायकों को अयोग्य घोषित करार दिया गया तो सियासी समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे।
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री मंत्री उदय सामंत ने एक इंटरव्यू के दौरान उस सवाल पर विपक्ष को निशाने पर लिया जिसमें पूछा गया कि क्या ये सच है कि खारघर कांड के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पद से हटाए जाने की चर्चा चल रही है। सवाल के जवाब में सामंत ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा।
सामंत ने संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि उनके आगे संसार में एक भी विद्वान नहीं बचा है, इसलिए उनके बारे में बात करना उचित नहीं। सबसे ज्याद कॉमन सेंस राऊत के पास है।
महाराष्ट्र में सीएम बदले जाने पर शरद पवार की प्रतिक्रिया।
इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है, वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जहां तक अजित पवार का सवाल है, वो खुद कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है।