Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की खूबसूरती और उनके खूबसूरत डांस के चर्चे आपने खूब सुने होंगे. हरियाणवी डांस को अगर किसी ने पहचान दिलाई है तो वह इकलौती सपना चौधरी ही है. आज कई हरियाणवी डांसर लगातार उभर कर आ रही है, लेकिन जो बात सपना चौधरी में है वह शायद ही किसी और हरियाणवी डांसर में हो. सपना चौधरी वो हौसला और वह जज्बा रखती हैं जिससे उनके फैन उनकी तरफ अट्रैक्ट हो जाते हैं.
सपना चौधरी के हरियाणवी डांस के चर्चे इतने मशहूर है कि सपना चौधरी ना केवल अपने देश में मशहूर है, बल्कि विदेशों में भी पहचानी जाती हैं. अपने हरियाणवी डांस से सपना चौधरी लोगों के दिलों में इस कदर बस जाती हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं.
आपने भी कई सारे स्टेज शो सपना चौधरी के देखे होंगे और उनके है एक डांस शो में साफ-साफ नजर आता है कि पब्लिक सपना चौधरी के लिए कितनी दीवानी है. सपना चौधरी के लिए फैंसी इतने दीवाने हैं कि उन्हें न केवल गांव के लोग देखने आते हैं बल्कि शहरों से भी लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बरकरार रहते हैं.
साड़ी में सपना का हरयाणवी ठुमका
आपको बता दें अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. अमूमन आपने हर एक डांस शो में सपना चौधरी को सलवार सूट पहनकर धमाकेदार परफॉर्मेंस देखते हुए देखा होगा. लेकिन अबकी बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सपना चौधरी सलवार सूट में नहीं बल्कि इंडियन आउटपुट साड़ी में नजर आ रही है.
बता दें कि सपना चौधरी एक कार्यक्रम में गेस्ट बनकर आई है. यही वीडियो उनका सोशल मीडिया पर छाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में सपना के ग्लिटरी साड़ी पहन रखी है. इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहें है कि अब तक इस वीडियो पर 9.2M व्यूज आ चुके है.