क्या रिलायंस कैपिटल होगी हिंदुजा ग्रुप में शामिल, जानिए डिटेल्स

relu

आपको बतादें की रिलायंस कैपिटल की हो रही निलामी में हिंदुजा ग्रुप की एक कंपनी ने 9,650 करोड़ रूपये की बोली लगाई जिसेमं कंपनी अब जीत चुकी है. हिंदुजा ग्रुप की इस कंपनी का नाम इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड बताया जा रहा है.
बतादें की रिलायंस कैपिअल ढेर कर्ज में डूब चुकी है जिसकी निलामी के चलते हिंदुजा ग्रुप की एक कंपनी ने तकरीबन 9,650 करोड़ रूपये की बोली लगाई है. कंपनी ने निलामी में जीत हासिल की है हिंदुजा ग्रुप की इस कंपनी का नाम इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड बताया जा रहा है. पीटीआई की इस रिपोर्ट से ये सामने आया है की कंपनी ने निलामी के दुसरे चरण में सबसे उंची बोली को लगाकर विजय हासिल की है.

आपको बतादें की निलामी से पहले टाॅरेंट इन्वेस्टमेंटस ने रिलायंस कैपिटल के लिए 8,640 करोड़ की बोली लगाई थी. जिस पर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड की बोली 1,000 करोड़ रूपये ज्यादा है. एक रिपोर्ट से ये भी सामने आया है की कंपनी की निलामी में जिन दो कंपनियों ने हिस्सा लेने का दावा किया था उन्होनें बोली प्रक्रिया में हिस्सा नही लिया. इन दोनो कंपनियों के नाम है टाॅरेंट इन्वेस्टमेंटस और ओकट्री.

बताया जा रहा है की निलामी के दूसरे चरण में रिलायंस कैपिटल की ने निलामी के लिए तकरीबन 10,000 करोड़ रूपये कर बेस प्राइस तय किया था. जिसमें की उन्होनें पहले दौर की निलामी के लिए 9,500 करोड़ की रकम तय की थी. हालांकि टाॅरेंट इन्वेस्टमेंटस की तरफ से इस बात की कोई जानकारी अभी नही दी गई है. बताया जा रहा है की कंपनी की दुसरी बोली का आयोजन सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद किया गया था. जिसमें कंपनी ने 8,000 करोड़ रूपये कैश में भुगतान की शर्त रखी थी. अब निलामी का आखिरी फैसला न्यायलय पर ही निर्भर करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top