हम सब अपने फोन्स और ऐप्स में पासवर्ड लगा कर रखते है. जिससे हमारी जरूरी डिटेल्स को सुरक्षित रखा जा सकता है. लंकिन बहुत सी बार ऐसा होता है की हम अपना पासवर्ड सही से नही रख पाते है. जो की मजबुत नही होता है. बतादें की ऐप्स या फिर अकाउंट का पासवर्ड बनाते समय सही प्रक्रिया का पालन करना बेहद जरूरी होता है जिससे पासवर्ड सही रखा जा सकें. एक बेहतर और सुरक्षित पासवर्ड के लिए आपका सभी गाइडलाइन को फाॅलो करना भी बेहद जरूरी होता है. ऐसे में आपकी मदद के लिउ सबसे सही ऐप है Microsoft Edge जो आपकी मदद करता है एक बेहतर और सुरक्षित पासवर्ड जेनरेट करने में. ऐज की मदद से आपके अकाउंट के लिए एक यूनिक पासवर्ड बनाया जाता है. इसके साथ ही ये आपके पासवर्ड को ज्यादा सिक्योर भी रखता है. ताकि किसी भी यूजर को अपना पासवर्ड याद रखने में किसी भी प्र्रकार की कोई परेशानि ना आए. तो चलिए जानते है किस प्रकार ये पासवर्ड जेनरेट किए जाते है.
ये रही प्रक्रिया
Microsoft Edge पर पासवर्ड सेट करने के लिए आपके फोन या फिर आपके पीसी में एज का लेटेस्ट वर्जन जरूर इंस्टाल होना चाहिए. इसके साथ ही पासवर्ड को सींक करने कंे लिए माइकरो पर अकाउंट होना भी जरूरी है.
सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर साइन.अप को ओपन करें. या फिर पासवर्ड फील्ड को बदल दें. इसके बाद पासवर्ड फील्ड को चुनें. बतादें की इसके बाद पासवर्ड जेनरेटर आपको ड्रॉप.डाउन मेन्यू में एक बेहतर पासवर्ड रखने का सुझाव देगा. आपको उस पासवर्ड को चुनकर वेबसाइट पर सबमिट करना होगा. इसके बाद ये पासवर्ड आपके सभी साइन इन डिवाइस पर सेव हो जाएगा. अगर आपको वेबसाइट पर मजबुत पासवर्ड का विकल्प नही मिलता है तो वेबसाइट पर पासवर्ड फील्ड को चुनकर राइट किल्क करें और इसके बाद के ‘Suggest Strong Password’ विकल्प को चुनें. जिससे एज आपके अकाउंट के लिउ एक नया पासवर्ड जेनरेट कर सकेगा.