देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजंकी ने हाल ही में इस बात की जानकारी देते हमए बताया है की कंपनी आने वाले दो महीनों में एक न्यू 7 सीटर हाइब्रिड एसयूवी को लाॅन्च करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है की कंपनी इस अपकमिंग कार में टोयोटा के मजबूत .हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल करने जा रही है. इस कार के बारें मे अभी कोई खास जानकारी हासिल नही हुई है. एक रिपोर्ट से ये पता चला है की कंपनी इस कार में इनोवा हाई क्रॉस के समान प्लेटफॉर्म और हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल कर रही है. बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस कार को जून या फिर जुलाई में मार्केट में लाॅन्च करने जा रही है.
टोयोटा इनोवा हाई क्राॅस
आपको बतादें की टोयोटा की इनोवा हाई क्राॅस में आपको मिल रहा है 2.0 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो की 186 बीएचपी का पावर और 206 एनएम कर पीक टार्क जेनरेट करता है. बतादें की इनोवा एक एमपीवी कार है जिसका डिजाइन एसयूवी पर बेस्ड है. जल्द ही मारूति सुजुकी इनोवा हाईक्रोस पर बेस्ड कार को लाॅन्च करने जा रही है.
मारूति सुजुकी हाइब्रिड
बतादें की मारूति की ये अपकमिंग कार को जल्द ही लाॅन्च करने जा रह है बताया जा रहा है की ये कंपनी की ये कार 7 सीटर एसयूवी है. जिसकर डिजाइन काफी अलग बताया जा रहा है साथ ही कंपनी की ये कार इनोवा हाइक्रोश से दिखने में अलग हो सकती है. कार के केबिन मंे बदलाव किए गए है साथ ही इसके फीचर्स काफी शानदार हो सकते है.
इसके साथ ही कंपनी ने 2030 तक भारतीय बाजार में 6 ईवी कार को लाॅन्च करने का दावा किया है. आपको बतादें की अभी तक कंपनी ने ईवर सेग्मेंट में एंट्री नही की है.