अमेरिका के अलबामा में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। ये अलबामा के हंट्सविले के पास हाई-वे 53 के पास हुआ है। नेशनल गार्ड के अधिकारी ने कहा कि बाकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट की तरह ही इस हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी जांच की जाएगी। हादसे को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था रोक दी गई है।
आर्मी का हेलिकॉप्टर है ब्लैक हॉक
UH-60A ब्लैक हॉक US आर्मी का हेलिकॉप्टर है जो एक बार में हथियारों सहित 11 सैनिकों को ले जा सकता है। इसकी अधिकतम क्षमता 14 सैनिकों की है। हालांकि, कम हथियार होने पर ये 20 सैनिकों को भी ले जाने में सक्षम है। इसमें 3 क्रू मेंबर्स की जरूरत होती है, जिसमें एक पायलट, एक को-पायलट और एक क्रू चीफ शामिल हैं।
पहले भी हो चुके है हादसे
एयर रेस के दौरान हुआ था हादसा
अमेरिका के नेवादा स्टेट में एक जेट क्रैश हो गया था । इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी । हादसा STIHL नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान हुआ था। इस एयर रेसिंग इवेंट में 152 जेट्स ने हिस्सा लिया था जिसमे 156 पायलट्स मौजूद थे। एयर रेसिंग के तीसरे लैप के दौरान भयानक हादसा हो गया और पायलट की मौत हो गई थी।
US का ब्लैकहॉक चॉपर ट्रेनिंग के दौरान हुआ था क्रैश
अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान छोड़ते वक्त करोड़ों रुपए के हथियार और हेलिकॉप्टर भी वहां छोड़ दिए थे। छोड़े गए इन हेलिकॉपटर में से ही एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के कुछ आतंकी इस पर सवार थे और यह ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
पिछले साल भी ब्लैकहॉक हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
बीते साल जुलाई में मेक्सिको के सिनालोआ में ब्लैक हॉक हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय हेलीकॉप्टर पर 15 लोग सवार थे।