आपको बतादें की अमेजोन ने अपने प्राइम मेंबरशिन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिसके साथ अब अमेजाने के मंथली और क्वार्टरली प्लान में अब इजाफा हो चला है. लेकिन बताया जा रहा है जिनके पास इस समय मेंबरशिप है उनके लिए कीमतों में किसी भी तरीकें की बढ़ोतरी नही की जाएगी मतलब की डनहें पुरानें दामों पर ही सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन इसके लिए भी यूजर्स को एक शर्त का पालन करना होगा. तो चलिए जानते है अमेजोन के इस नए बदलाव के बारें में.
हाल ही में एक न्यू अपडेट सामने आया है जिसमें ये पता चला है की अब अमेजोन प्राइम के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने होगें. क्योंकि बताया जा रहा है की कंपनी ने अपने प्राइम के सब्सक्रिप्शन की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिसमें अब मेंबरशिप के लिए कीमतों को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही आपको बतादें की कीमतों में ये बढ़ोतरी मंथली और क्वार्टरली प्लानस में की गई है. बतादें की अमेजोन ने तकरीबन 16 महीनें के बाद प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. लेकिन बतादें की जिन भी यूजर्स के पास की समय मेंबरशिप है उनके लिए प्राइस में किसी भी तरीके का कोई बदलाव नही किया गया है. पुराने युजर्स या फिर जिनके पास इस समय पर मेंबरशिप है उन्हें पुरानी कीमतों पर ही प्राइम का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. वें अपने सब्सक्रिप्शन को पुरानी कीमतों पर ही रिन्यू कर सकेगें.
आपको बतादें की दिसंबर 2021 में अमेजाने प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमतों को 120 रूपये से बढ़ाकर 170 रूपये कर दी थी. वहीं अब इस कीमत को 170 रूपये से बढ़ाकर 299 रूपये कर दिया गया है. अब आपको प्राइम क्वार्टरली के सब्सक्रिप्शन के लिए अब 599 रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है. वहीं इसके मंथली प्लान के लिए आपको 459 रूपये खर्च करने पड़ेगें.