मुकेश अंबानी पैसों से जितने अमीर है दिल भी उनका उतना ही अमीर है।कर्मचारियों के लिए भी उतना ही बड़ा दिल रखते हैं हाल ही में उन्होंने 1500 सौ करोड़ का घर अपने खास दोस्त को गिफ्ट दिया है
मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आते हैं. हाल ही में जानकारी सामने आई है कि उन्होंने अपने राइट हैंड यानी मनोज मोदी को 1500 करोड़ का घर गिफ्ट किया है. मनोज मोदी भी कोई आम व्यक्ति नहीं है बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेहद विश्वसनीय लोगों में एक होने के साथ-साथ कॉलेज के दोस्त भी हैं. उन्होंने रिलायंस के लिए कई अहम प्रॉजेक्ट्स पर काम किया है और वह तब से रिलायंस के कर्मचारी रहे हैं जब मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी के हाथ में रिलायंस की कमान हुआ करती थी.
क्लासमेट रहे हैं दोनों।
अंबानी और मोदी दोनों क्लासमेट रहे हैं। दोनों ने एक साथ यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (University Department of Chemical Technology) से पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस में काम करना शुरू किया, उन्होंने मनोज को भी अपने साथ बुला लिया। साल 1980 से ही मनोज मोदी रिलायंस इंडस्ट्रीज में साथ जुड़े हैं। ना केवल कारोबार में बल्कि अंबानी परिवार में भी उनकी काफी इज्जत है। खुद मुकेश अंबानी उनकी कही बातों को गौर से सुनते हैं। अंबानी परिवार के बच्चों के लिए वो मेंटर के तौर पर काम करते हैं। कहा तो ये भी जाता है कि रिलायंस की सफलता के पीछे उनका दिमाग है। रिलायंस में उन्हें एमएम कहकर बुलाया जाता है।
अंबानी परिवार ने मनोज मोदी के लिए मुंबई के नेरियन सी रोड में 22 मंजिला इमारत खरीदी है। इस प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन (Vrindavan) रखा है। आपको बता दें कि नेपियन सी रोड (Nepean Sea Road) मुंबई (Mumbai) का पॉश इलाका है। यहां प्रॉपर्टी के रेट्स 45100 रुपये से लेकर 70600 रुपये प्रति वर्ग फुट तक है। इस इमारत की कीमत 1500 करोड़ बताई जा रही है।इस आलिशान प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन रखा गया है. यह घर इतना ही नहीं इसमें लगा हुआ फर्नीचर भी बेहद ख़ास है जिसे इटली से मंगाया गया है. प्रॉपर्टी की कीमत 1500 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ईमानदारी का मिला फल।
मनोज मोदी को लोग अंबानी के सबसे करीबी कर्मचारियों के तौर पर जानते हैं। उन्हें मुकेश अंबानी का राइट हैंड कहा जाता है। रिलायंस के सभी सौदों की सफलता के पीछे उनका हाथ होता है। सालों से वो बिना थके कंपनी के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनके बच्चे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी मनोज मोदी की हर कही बात मानते हैं। उनके काम का सम्मान करते हुए अब अंबानी परिवार ने उन्हें बेशकीमती तोहफा दिया है। मुकेश अंबानी ने अपने पुराने कर्मचारी और दोस्त के लिए मुंबई के पॉश इलाके में 22 मंजिला इमारत खरीदी है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव नही मनोज मोदी।
लाइमलाइट से दूर रहने वाले मनोज मोदी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव नहीं हैं. वह हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, टेलीकॉम बिजनस, रिलायंस रिटेल आदि अधिकतर प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. पॉवर के मामले में उनकी सीईओ जितनी ही पावर है.