चीन में दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। अक्सर चीन पर अपने स्मार्टफोन्स के जरिए जासूसी करने के आरोप लगते आये है वही एक बार फिर चीन के स्मार्टफोन ओप्पो और वन प्लस के जरिए डाटा लीक के आरोप लग रहे है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन में बेचे जाने वाले Oppo, OnePlus और Xiaomi के स्मार्टफोन्स में कई ऐसे ब्लोटवेयर पाए गए हैं जो लोगों की जासूसी करते हैं. आम तौर पर चीनी स्मार्टफोन्स में काफ़ी सारे प्री लोडेड ऐप्स होते हैं. ऐसे में यूज़र्स के लिए ये जानना मुश्किल होता है कि कौन सा ऍप उनका कितना डेटा ऐक्सेस कर।
संवेदनशील डेटा कंपनियाँ चीनी सरकार को देती है
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिंबर्ग और ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ डबलिन के रिसर्चर्स ने पाया है कि Oppo, OnePlus और Xiaomi जैसी बड़ी चीनी कंपनियाँ यूज़र्स का डेटा बड़े बड़े अमाउंट में ट्रैक करती हैं. हैरानी की बात ये है कि इस रिसर्च में ये भी कहा गया है कि यूज़र्स का संवेदनशील डेटा ये कंपनियाँ चीनी सरकार को सौंप देती है
चीनी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल होने वाले स्पाईवेयर ऐप्स यूजर्स की जानकारी के बिना उनका निजी डेटा चुराती रहती हैं। स्टडी के मुताबिक, जो यूजर्स प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं और एनालिटिक्स और क्लाउड स्टोरेज आदि की परमिशन नहीं देते हैं।
देश में स्मार्टफोन का बाजार 2 लाख करोड़ रु. का।
भारत में सबसे ज्यादा चीनी स्मार्टफोन्स का उपयोग होता है। स्मार्टफोन्स का बाजार 2 लाख करोड़ रूपए का है जिसमे 72% हिस्सा चीन की कंपनियों का है। साथ ही चीन का दबदबा फार्मा एपीआई, स्मार्टफोन, टेलीविजन जैसे मार्केटय में है वही सोलर पैनल के इस्तेमाल की 90% चीजें चीन से आयात होती हैं. भारत में टेलीविजन का मार्केट 25,000 करोड़ का है, स्मार्ट टीवी में चीन कंपनियों की हिस्सेदारी 42-45% है.