Sapna Chaudhary ने मचा दी पिंडाला में धूम, लठ लेकर खड़े हुए बॉडीगार्ड, मची खलबली

Picsart 23 04 25 17 27 05 511

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के चर्चे तो आप आए दिन सुनते ही रहते होंगे. सपना चौधरी एक ऐसी लाजवाब और हुस्न की मलिका वाली डांसर है जिनकी अदा हर किसी पर छाई हुई है. डांसर सपना चौधरी आज भले ही किसी की मोहताज नहीं रही हो और ना ही उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत है. सपना चौधरी आज अपने आप में ही एक बड़ा नाम साबित हो चुकी हैं.

सपना चौधरी के लिए फेमस होने वाला सफर इतना आसान नहीं था, इसके पीछे उनकी कई सारी दुख भरी कहानियां भी मौजूद है. सभी दुख भरी कहानियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने आज अपने फैंस के दिलों में ऐसे कब्जा कर रखा है कि अब सपना चौधरी को किसी के भी दिल में से निकालना नामुमकिन है.

सपना चौधरी के कई सारे स्टेज शो आपने भी देखें होंगे और आप ने भी साफ तौर पर देखा होगा कि सपना चौधरी के लिए लोग किस कदर पागल और दीवाने रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सपना चौधरी का वायरल हो रहा है, जो कि पुराना है. लेकिन इसमें एक चीज हैरत कर देने वाली है.

बॉडीगार्ड ने लिया हाथ में लठ

सपना चौधरी के ऐसी हुस्न की मलिका और ऐसी फेमस डांसर है जिनको देखना हर कोई पसंद करता है. यहां तक कि उनके हर एक कार्यक्रम में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग हैरान और परेशान हो जाते हैं कि किस कदर वहां पर भीड़ मौजूद है और कहां खड़े होकर सपना को देखें.

वायरल हो रही वीडियो में तो हद ही हो गई. वीडियो में सपना चौधरी खूब मस्त मगन डांस पर अपने जलवे फैंस को दिखा रहीं हैं. लेकिन इस वीडियो में हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि लोग उनके डांस को देख इतने बेकाबू हो रहे कि उनको छूने तक को दौड़ रहे हैं.

यहां तक कि सपना को अपनी सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए अपने बराबर में बॉडीगार्ड को हाथ में लेकर लठ खड़ा करना तक पड़ गया. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि सपना के डांस को फैंस खूब इंजॉय कर रहे हैं. वही लोग उनपर झूमकर खूब नोट भी बरसा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना जहां एक तरफ डांस कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके बराबर में एक गार्ड लठ लेकर हाथ में खड़ा है ताकि भीड़ कोई बदतमीजी ना करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top