आपको बतादें की एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फेनटेक सेक्टर की बड़ी कंपनी अब एक ऐप स्टोर लाॅन्च करने की तैयारी में है. जिसे फोनपे Phonepe की ओर से लाॅन्च किया जा रहा है. बतादें की वाॅलमार्ट के निवेश वाली से कंपनी मोबाइल पेमेंट्स इंडस्ट्री की सबसे फेमस और बड़ी कंपनी है.
हाल ही में ये खबर सामने आई है कर फोनप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक ऐप स्टोर को लाॅन्च करने कर तैयारी में लगे हुए है. ये एक प्रोडेक्ट है जिसे फोनपे की तरफ से लाॅन्च किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की देश की सबसे बड़ी मोबाइल पेमेंट्स इंडस्ट्री कंपनी इस ऐप को भारत में लाॅन्च् करने जा रही है. बताया जा रहा है की कंपनी के इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे ये ग्राहको की जरूरतों को पूरा कर सके. ये ऐप लोगों को वो सेवाएं प्रदान करेगा जो बेहद स्थनिय नेचर है.
आपको बतादें की हाल में ही बैंगलुरू के मुख्यालय वाला फोनपे जल्द ही इस ऐप को लाॅन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही इसने इंडसओएस को हाल ही में अधिग्रहण किया है. बतादें की इंडसओएस भी एक ऐप स्टोर मेकर है जो ग्राहको को सेवाएं प्रदान करता है ये स्मार्टफोन वेंडर्स के जरिए लोगों को सेवाएं देता है.
फोनपे के एक प्रवक्ता का कहना है की भारम के ऐप स्टोर मार्केट में इस समय 97 प्रतिशत हिस्सा गूगल के पास है. जिसमें की अब फोनपे के पास एक बेहतरीन मौका है. आपको बतादें की ये ऐप खास तौर से ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया जा रहा है जिसमें की देश में फोनपे के करीब 45 करोड़ यूजर्स है. कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए ये भी बताया है की उन्होनंें बहुत सी फोन कंपनियों से इस बारें में बात की है और सबने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.