गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई कंपनी के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले लोगों में से है। वह भारत में ही पले बढ़े है लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक में राज कर रहे हैं।
गूगल सीईओ ने पिछले साल करीब 19 अरब रुपये कमाए हैं। असल में, गूगल के भारतवंशी 44 वर्षीय सीईओ सुंदर पिचाई को साल 2022 में करीब 226 मिलियन डॉलर यानी 18.54 अरब रुपये वेतन मिला है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति हैं सुंदर पिचाई
सुंदर के पास दुनिया भर की लग्जरी कारें है। आइये जानें
आज के जमाने में ऐसा ही कोई होगा जिसे कार रखने का शौक नहीं होगा ।यह लंबी लंबी बड़ी बड़ी कार में बैठने का शोक नहीं होगा लेकिन यह सब के साथ मुमकिन नहीं। पर भारत में कई सेलिब्रिटी राजनेता या कई कंपनी के डायरेक्टर हैं जिनके पास बड़ी-बड़ी कारें हैं जिसमें वह आराम से कंफर्ट के साथ अपनी यात्राएं करते हैं।
उन्हीं में से है गूगल के सीईओ जिनके पास कारों का कलेक्शन है।
कारो का कलेक्शन।
. बीएमडब्ल्यू 730एलडी:
बीएम डब्लू लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है ।कई लोग इसे पूरी जिंदगी लगा देते हैं पर खरीद नहीं पाते पर
सुंदर पिचाई के इस शानदार कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपये है। इसमें 3.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 600 बीएचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 250 किमी/घंटा की स्पीड प्राप्त कर सकती है।
बीएमडब्ल्यू 730एलडी सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। इसके आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5219 मिमी, चौड़ाई 1902 मिमी, व्हीलबेस 3210 मिमी रखा गया है। यह सेमी-ऑटोमेटिक व स्पोर्ट्स विकल्प में उपलब्ध है।
इसमें ऑटोमेटिक चार जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट व पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, फ्रंट व रियर पॉवर विंडो, पैनारोमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गये हैं।
- मर्सिडीज बेंज वी क्लास: इस कार की कीमत 73 लाख रुपये है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 160 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह 195 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड प्राप्त कर सकती है। बीएमडब्ल्यू 730एलडी सिर्फ 9.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। इसके सामने की सीट 180-डिग्री घूम सकती है यानि आप सफर के दौरान पीछे यात्रियों की तरफ आसानी से देख सकते हैं।
. मर्सिडीज एस650: सुंदर पिचाई के कलेक्शन में मौजूद इस कार की कीमत 2.73 करोड़ रुपये है। इसमें 6.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 630 बीएचपी का पॉवर व 1000 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 250 किमी/घंटा की स्पीड प्राप्त कर सकती है।
. टोयोटा हाईएस: इस वाहन की कीमत 55 लाख रुपये है। इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 149 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमेंऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह 17 सेकंड में 100 की स्पीड प्राप्त कर लेती है।