अगर आप भी मारूति की न्यू कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये बातें जरूर जान लिजिए. आपको बतादें की काफी लंबे इंतजार के बाद अब Maruti Fronx को भारतीय मार्केट में उतारा जा चुका है. जिसकी कीमत 7 लाख 46 हजार की बताई जा रही है. इसके अलावा बतादें की लोगों का इस कार का डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में अगर आप भी इस कार को खरीदनें की सोच रहे है तो आपका इन बातों का जानना बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारें में.
बताया जा रहा है की मारूति कंपनी की ये न्यू कार अब डीलरशिप पर पहुंच चुकी है. जहां ज्यादातक इसका टाॅप वेरिएंट ही देखने को मिल रहा है. लेकिन इसके साथ ही अब इसका डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट भी डीलरशिप पर दिखाई देने लगा है.
Maruti Suzuki Fronx
आपको बतादें की कंपनी का ये डेल्टा प्लस वेरिएंट 1.2 लीटर के 12 और 1.0 लीटा के बुस्टरेज इंजन के साथ आता है. ये एकमात्र वेरिएंट है. ये फ्रोंक्स का मीड वेरिएंट है बतादें की फ्रोंक्स के डेल्टा ट्रिम्स में आपको केवल 1.2 लीटर का के12 इंजन दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जिटा औी ऐल्फा में आपको 1.0 लीटर का बूस्टरजेट आपको दिया जा रहा है. डेल्टा और डेल्टा प्लस में आपको 1.2 लीटर के इंजन के साथ साथ एमएमटी का विकल्प भी मिल रहा है.
क्या है इसके सेफ्टी फीचर्स
अगर आप इस कार को सेफ्टी के मुताबिक देखतें है तो आपको बतादें की इस कार के दोनों डेल्टा और डेल्टा + वेरिएंट में आपको रियर डिफॉगर, एबीएस, 3.पॉइंट सीट बेल्ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया जा रहा है. इसके साथ ही इन कार में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और Apple Carplay और Android Auto भी दिया जा रहा है.