आपको बतादे की हाल ही में इनोवा क्रिस्टा को एक बार फिर से लाॅन्च किया गया है. वहीं पिछले साल ही इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी ने लाॅन्च किया था. बतादें की मार्केट में दोनों कारों की बहुत ज्यादा डिमांड है. डिमांड के चलते इस कार की प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करनी पड़ी. खबर है की कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस वेरिएंट की बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है.
इनोवा क्रिस्टा को साल 2016 में लाॅन्च किया गया था. आपको बतादें की फ्लीट यूजर्स यूजर्स के बीच इस कार का काफी क्रेज है. एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है की साल 2025 तक इस कार की प्रोडक्शन को बंद कर दिया जाएगा लेकिन साल 2025 तक की इस कार की प्रोडक्शन लगातार जारी रहने वाली है.
जानिए फीचर्स
इस कार में आपको मिलते है बेहतरीन फीचर्स. बतादें की इस कार का केबिन भी एक्सटीरियर की तरह शानदार है. ये कार आपको दो विकल्पो में उपलब्ध कराई जाती है. आप इस कार को 7.सीटर या फिर 8.सीटर दोनों विकल्पों में ले सकते है. बतादें की इस कार में ड्राइवर सीट इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल है जिसमें हर सीट के लिए पर्सनल ऐसी वेंट भी है. इसके साथ इस कार में लास्ट रो को भी फोल्ड किया जा सकता है जिससे आपके समान के लिए लगेज स्पेस भी बन जाएगा.
हाल ही के दिनों में Toyota टोयोटा ने अपनी इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. इस कार में आपको चार वेरिएंट दिए जा रहे है. जिनके नाम है जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स. आपको बतादें की ये कार आपकेा पांच कलर में उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें आपको दिण् जा रहे है व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, अवंत.गार्डे ब्रॉन्ज, सिल्वर और साथ ही एटिट्यूड ब्लैक. इसमें आपको सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जा रहा है.