आपको बतादें की विदेश के बाजारों में बुलेट को टक्कर देने के लिए अब आ रही हैै बजाज ऑटो. बताया जा रहा है की बजाज अब ब्रिटेन की मार्केट में लाॅन्च होने जा रही है. दरअसल, 27 जून को अपना पहला माॅडल पेश करेगी बजाज कंपनी. ब्रिटेन की मार्केट में बजाज ऑटो का सीधा मुकाबला राॅयल इनफील्ड से होने वाला है. इसके साथ ही खबर है की बजाज का ये वाहन ट्रायंफ मोटरसाइकिल की पार्टनरशिप से मिलकर तैयार किया गया है.
आपको बतादें की बजाज और ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने साल 2017 में हाथ मिलाकर एक दूसरे के साथ काम करना शुरू किया था. बड़े लंबे समय से ये बाइक लाॅन्च होने की खबरें सामने आ रही थी. साथ ही ये बताया जा रहा है की राॅयल इनफील्ड के सेगमेंट की बाइक बताई जा रही है. परंतु अभी इस बाइक से जुड़ी कोई जानकारी सामने नही आई है. इसके अलावा ये बताया जा रहा है की बजाज और ट्रायंफ की ये बाइक ऐडवेंचर बाइक भी हो सकता है. जिसे ग्राहक ऑन और ऑफ रोड दोनो पर चला सकेंगें.
हाल में ही बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने ये जानकारी देते हुए बताया की बजाज और ट्रायंफ की इस बाइक को 27 जून को लंदन में लाॅन्च करने की तैयारी की जा रही है. यंे कंपनी का एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा. जिसे यूके के बाद कई अलग देशों में भी लाॅन्च किया जा सकता है. कंपनी ने अभी इस प्रोडक्ट के बारंे में कोई खास जानकारी नही दी है. इसके साथ ही राजीव ने बताया की साल 2024 में ट्रायंफ के साथ अपनी पार्टनरशिप के चलते वे भारत में अपने कई प्रोडक्ट को लाॅन्च करने की तैयारी में है. जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ ही बाइक की कई रेंज भी शामिल हो सकती है.