आपको बतादें की Google आने वाले महीनें में Google I/O का इवेंट कर रहा है बताया जा रहा है की कंपनी इस इवेंट के दौरान दो फोन्स Google Pixel 7aऔर Pixel Fold को कर सकती है लाॅन्च. परंतु कंपनी ने हाल ही में अभी तक कोई जानकारी शेयर नही की है. खबर है की लाॅन्च होने से पहले ही इन हैंडसेट की कीमत लीक हो चुकी है. तो चलिए जानते है इस फोन के फीचर्स के बारें में और इनकी लीक हुई कीमतों के बारें में.
बताया जा रहा है की Google जल्द ही अपने दो न्यू स्मार्टफोन्स को लाॅन्च करने जा रहा है जिसको कंपनी आने वाले अगले महीनें यानि मई में लाॅन्च कर सकती है. इन फोन्स में और शामिल है. आपको बतादें की इन फोन्स से जुड़ी कुछ जानकारियां बहुत पहले से दी जा रही है. खबर है की कंपनी का ये सबसे पहला फोल्डिंग डिवाइस हो सकता है. जिसका नाम है Pixel Fold पिक्सल फोल्ड. हाल ही में दोनों फोन्स के बारें में कुछ जानकारी हासिल हुई है. बताया जा रहा है की कंपनी इन दोनो फोन्स को अगले महीनें में लाॅन्च कर सकती है.
बताया जा रहा है की लाॅन्च होने वाले Google Pixel 7a इस फोन की कीमत 9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 499 डाॅलर की बताई जा रही है जो भारत में तकरीबन 40,900 रूपये की है. आपको बतादें की कंपनी के न्यू फोन की कीमत इसके पिछले वेरिएंट Google Pixel 6a से 50 डाॅलर तक ज्यादा है. कंपनी का ये फोन पिछले साल 449 डाॅलर की कीमत में लाॅन्च किया गया था. बताया जा रहा है की इस फोन की कीमत में बढ़ोतरी राॅ मैटेरियल की क्वालिटी के चलते हो सकती है. वहीं अगर कंपनी के दूसरें फोन Pixel Fold की बात की जाए तो इस फोन की कीमत तकरीबन 1300 से 1500 डाॅलर के बीच की बताई जा रही है जो भारत में करीब 1,07,400 रुपये से 1,23,935 रुपये तक की है.