अमेरिका के कैलिफोर्निया में दाढ़ी कटवाने का आदेश दिए जाने के बाद से कई संघटन इसके विरोध में उतर आये है। दरअसल कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शंस एंड रिहैबिलिटेशन (CDCR) ने एक फरवरी को आदेश में कहा कि स्टाफ के सदस्यों को दाढ़ी कटवानी होगी. भले ही उनके पास दाढ दाढ़ी रखने के लिए कोई भी धार्मिक या चिकित्सीय कारण हो. CDCR के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा उपायों को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।
उत्तरी कैलिफोर्निया के अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और सिख गठबंधन के अनुसार, नई नीति सिख और काले अमेरिकियों जैसे धार्मिक अल्पसंख्यकों को असमान रूप से टारगेट करेगी. सिख गठबंधन की वरिष्ठ कानूनी सलाहकार हरसिमरन कौर ने एनबीसी न्यूज को बताया कि उन्होंने इस व्यापक नीति को लागू किया है कि सभी अधिकारियों N-95 मास्क पहनने के लिए दाढ़ी कटवानी होगी.
वही नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये कदम सिखों और ब्लैक अमेरिकियों को टारगेट करने के लिए उठाया गया है.