मुस्लिम समाज ने ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर के ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज हुई। इसमें खुदा के सजदे में एक साथ हजारों सिर झुके और अमन-चैन की दुआ मांगी गई। दिनभर सिवइयों से मुंह भी मीठा कराने के साथ ही एक-दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहने का दौर भी चलता रहा।
ईदगाह पर बधाई देने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सीतापुर जिले में ईद उल फितर का त्यौहार पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। ईदगाह में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गई। सभी ने मुल्क में अमन-चैन कायम करने और तरक्की की दुआ मांगी।
भाईचारा और प्रेम को बढ़ाने का संदेश देने वाला त्यौहार।
ईद के मौके पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए, उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा और प्रेम को बढ़ाने का संदेश देने वाला त्यौहार है. राज्यमंत्री ने सभी से भाईचारे के साथ रहने और मानव कल्याण के लिए कार्य करने के साथ ही विकास मे सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
देश और अपने परिवार में अमन चैन की दुआ मांगी।
ईद के त्यौहार पर ईदगाह के बाहर सुबह से ही खैरात लेने वालो की लाइन लग गई.| मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में ईद की नमाज अता करने पहुंचे जहां लोगों ने खैरात बांटकर देश और अपने परिवार में अमन चैन की दुआ मांगी. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और ईदगाह के बाहर व बाजार में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया था. ईदगाह के आसपास एएसपी, सीओ सिटी सहित कई पुलिस थानों का जाब्ता व घुड़सवार पुलिस के जवान स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. नमाज अता करने के बाद सभी हिन्दू-मुस्लिम ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।