ये रही टाॅप अमरी शहरों की लिस्ट, जानिए डिटेल्स

newyork 1

आपको बतादें की हेलने एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट को पेश कर दिया है. जहां दुनिया के सबसे अमीर और रईस लोगों के घर है. इसके साथ ही यहां पर करोड़पती और अरबपति लोग रहते है. बताया जा रहा है की इस लिस्ट में भारत के किसी शहर को जगह नही दी गई है. आपको बतादें की इस लिस्ट में सबसे उपर का स्थान अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर काबिज को दिया गया है. इसके साथ ही इस लिस्ट में यूरोप का शहर लंदन भी या शामिल किया गया है. इस लिस्ट में 1023 शहरों को ऐड किया गया है.

न्यू याॅर्क

बताया जा रहा है की न्यू याॅर्क शहर में 3,40,000 करोड़पति, 724 सेंटी करोड़पति और 58 अरबपति लोग रहते है. लिस्ट के मुताबिक ये शहर दुनिया का सबसे अमीर और रईस शहर माना जाता है. आपको बतादें की अमेरिका के इस शहर में दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है. इस शहर में ब्रोंक्स, ब्रुकलिन, मैनहट्टन, क्वींस और स्टेटन द्वीप के बड़े पांच नगर भी शामिल है.
इस लिस्ट में जापान का टोक्यो का शहर भी शामिल है. आपको बतादें की टोक्यो शहर में 2,90,300 करोड़पति, 250 सेंटी करोड़पति और 14 अरबपति निवास करते है. आपको बतादें की जापान का ये शहर इस लिस्ट में दूसरे नंगर पर है. जहां दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां मौजुद है. ये बड़ी कंपनियां है हिताची, होंडा सोनी और मित्सुबिशी.


The Bay Area

आपको बतादें की ये सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली का शहर है जहां पर तकरीबन 2,85,000 करोड़पति, 629 सेंटी करोड़पति और इसके साथ ही 63 अरबपति लोग रहते है. यहां न्यूयाॅर्क से भी ज्यादा संख्या में अरबपतियों का घर है. इसके साथ ही इस शहर में तमाम बड़ी कंपनियां जैस औरे शामिल है.

लंदन

साल 2000 में करोड़पतियों के मामले में ये शहर सबसे उपर हुअस करता था. बीतें 20 सालों में अब ये शहर लिस्ट में नीचे जा चुका है. लेकिन आपको बतादें की अभी इस शहर में दुनिया के बड़े नगर शामिल है. जो बेलग्रेविया चेल्सी, हैम्पस्टेड, नाइट्सब्रिज, मेफेयर, रीजेंट पार्क और सेंट जॉन्स वुड है. लंदन शहर में 2,58,000 करोड़पति, 384 सेंटी करोड़पति और 36 अरबपति रहते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top